जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: DRDO में अप्रेंटिस की 90 वैकेंसी, AIIMS दिल्ली में 3,500 पदों पर भर्ती; CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  DRDO में अप्रेंटिस की 90 वैकेंसी, AIIMS दिल्ली में 3,500 पदों पर भर्ती; CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 3,500 Posts In AIIMS, Delhi; 90 Vacancies For Apprentices In DRDO; CAT 2025 Notification Released

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात AIIMS दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के 3,500 पदों पर भर्ती की और DRDO में अप्रेंटिस के 90 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात 1 अगस्त से लागू होने जा रहे UPI के नए नियमों की और टॉप स्टोरी में जानकारी CAT 2025 के नोटिफिकेशन की।

करेंट अफेयर्स

1. दिव्या देशमुख ने चेस विमेंस वर्ल्डकप जीता

19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया है।

दिव्या (बाएं) ने फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी (दाएं) को टाईब्रेक राउंड में हराकर खिताब जीता।

दिव्या (बाएं) ने फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी (दाएं) को टाईब्रेक राउंड में हराकर खिताब जीता।

  • वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ दिव्या भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं।
  • हम्पी के खिलाफ फाइनल में दिव्या ने दोनों प्रमुख मुकाबले ड्रॉ खेले।
  • फिर, सोमवार को टाईब्रेक राउंड हुआ, जिसमें दिव्या ने 2.5-1.5 के स्कोर से मैच जीता।
  • इसके साथ ही वो सबसे यंग फीमेल वर्ल्ड चैंपियन बनीं।

2. 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम

1 अगस्त, 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के नए नियम लागू हो रहे हैं।

नए UPI नियम PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स पर लागू होंगे।

नए UPI नियम PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स पर लागू होंगे।

  • इसके तहत यूजर्स एक दिन में 50 से ज्यादा बार UPI एप के जरिए बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे।
  • ऑटो-पे अब दिन में किसी भी समय नहीं, बल्कि तय समय स्लॉट्स में होंगे।
  • अगर कोई पेमेंट अटक जाता है तो उसका स्टेटस सिर्फ 3 बार चेक कर सकते हैं, वो भी हर बार 90 सेकेंड के गैप के साथ।
  • पेमेंट सिस्टम को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे पेश किया है।

2. इंग्‍लैंड ने UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 जीता

27 जुलाई को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड ने UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 जीता।

UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड ने स्‍पेन को पेनल्‍टी शूटआउट में 3-1 से हराया।

UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में इंग्‍लैंड ने स्‍पेन को पेनल्‍टी शूटआउट में 3-1 से हराया।

  • इंग्‍लैंड ने लगातार दूसरी बार ये खिताब हासिल किया।
  • फाइनल मुकाबला स्विट्जरलैंड के बासेल में सेंट जैकब-पार्क में हुआ।
  • मैच में क्‍लो केली ने निर्णायक गोल किया।
  • इंग्लैंड की गोलकीपर हनाह हैम्पटन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
  • वहीं, स्पेन की खिलाड़ी ऐटाना बोनामाटी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।

टॉप जॉब्स

1. AIIMS, दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के 3,500 पदों पर भर्ती

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज यानी AIIMS, दिल्ली में नर्सिंग ऑफिसर के 3,500 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

एम्स की ओर से NORCET 9 प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन 14 सितंबर को होगा। वहीं मेन्स एग्जाम 27 सितंबर 2025 को होगी। इस भर्ती के अंतर्गत 80% सीट महिलाओं के लिए और 20% पुरुषों के लिए रिजर्व रखी गई हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • इसके अलावा उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना आवश्यक है।
  • अभ्यर्थी ने 50 बेड के हॉस्पिटल में 2 वर्ष तक कार्य किया हो।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष
  • अधिकतम : 30 वर्ष
  • आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फीस :

  • जनरल, ओबीसी : 3000 रुपए
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस : 2400 रुपए
  • पीडब्ल्यूडी : नि:शुल्क

सैलरी :

  • उम्मीदवारों को हर महीने ग्रेड पे 4,600 के साथ 9,300 से लेकर 34,800 रुपए सैलरी दी जाएगी।

2. DRDO में अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी DRDO ने अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती का विज्ञापन 26 जुलाई के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • NCVT से मान्यता प्राप्त दो साल की आईटीआई डिग्री
  • 2022, 2023, 2024 बैच से पास आउट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 27 साल
  • ओबीसी : अधिकतम 30 साल
  • एससी, एसटी : 32 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

स्टाइपेंड :

  • 7700- 8050 रुपए प्रतिमाह

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी

कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। IIM और भारत के अन्य प्रमुख बिजनेस स्कूलों से MBA करने के लिए कैंडिडेट्स 1 अगस्त से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसके लिए कैंडिडेट्स को CAT की ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। CAT 2024 का एग्जाम रविवार 24 नवंबर को होगा और इसका रिजल्ट जनवरी 2025 तक आ सकता है।

2. AI की मदद से अपना फ्यूचर देख रहे बच्‍चों का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर स्‍कूली बच्‍चों का एक वीडियो वायरल है, जिसने बच्‍चे AI की मदद से अपना फ्यूचर देख रहे हैं।

ये क्लिप सैफायर इंटरनेशनल स्कूल ने पोस्ट की है। वीडियो में छात्र अपने भविष्य के करियर का नाम बताते है और AI उनके जवाबों को तस्‍वीर में बदल देता है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

—————————

सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…



Source link