जो IPL में रहा अनसोल्ड, वो विकेटकीपर ENG दौरे पर लेगा इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह

जो IPL में रहा अनसोल्ड, वो विकेटकीपर ENG दौरे पर लेगा इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह


Last Updated:

Who is N Jagadeesan: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह एन जगदीशन को भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है.

एन जगदीशन

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट चुने गए एन जगदीशन
  • तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं एन जगदीशन
  • पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के चलते 6 पंत सीरीज से बाहर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट तलाश लिया है. चौथे टेस्ट के पहले दिन एक यॉर्कर पर फैंसी शॉट खेलने के चक्कर में अपने पैर का अंगूठा फ्रैक्चर करवाने वाले पंत सीरीज से बाहर हो चुके हैं. अब 31 जुलाई से शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट में उनकी जगह एन. जगदीशन को जगह मिली है.

कौन हैं एन जगदीशन?

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीशन घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम है, उन्हें पहली बार भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है. नौ साल पहले यानी साल 2016 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से जगदीशन के खेल में लगातार सुधार आया है. 52 फर्स्ट क्लास मैच में उनके नाम 47.50 की औसत से 3373 रन दर्ज हैं. जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं.

IPL 2025 में रहे अनसोल्ड

जगदीशन इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला चलते आया है. मगर आईपीएल 2025 के लिए पिछले साल के अंत में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था. वह नीलामी में अनसोल्ड रह गए थे.

प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल

पिछले रणजी सीजन में दो शतक और पांच अर्धशतक के साथ 56.16 की औसत से 674 रन बनाते हुए वह तमिलनाडु के टॉप स्कोरर रहे थे. जगदीशन का सिलेक्शन भारतीय टीम में जरूर हुआ है, लेकिन इसकी उम्मीद बेहद कम है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. पंत के न खेलने पर ध्रुव जुरेल का एक्शन में आना तय है, जिन्होंने तीसरे और चौथे मैच में उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी.

कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट?

क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हुए ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उन्हें कम से कम छह हफ्ते क्रिकेट के मैदान से दूर रहना होगा.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

जो IPL में रहा अनसोल्ड, वो विकेटकीपर ENG दौरे पर लेगा इंजर्ड ऋषभ पंत की जगह



Source link