उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सोमवार को बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया। घटना खितौली परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 234 में हुई।
.
गढ़पुरी निवासी हेतराम चौधरी अपने खेत जा रहे थे, इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक हमला कर दिया। हमले में किसान के सीने के पास चोट आई है। घायल किसान ने शोर मचाया जिसके बाद बाघ जंगल की ओर भाग गया।
घटना की जानकारी मिलते ही खितौली परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची। घायल किसान को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है।
बारिश के मौसम में झाड़ियां बड़ी हो जाती हैं। इससे झाड़ियों में छिपे बाघ और अन्य वन्य प्राणी दिखाई नहीं देते। इस कारण जंगल के आसपास हमले की घटनाएं बढ़ जाती हैं। स्थानीय ग्रामीण इस घटना के बाद दहशत में है
खितौली परिक्षेत्र अधिकारी स्वस्ति श्री जैन ने बताया कि घायल किसान के साथ बीटीआर की टीम भी मौजूद है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अकेले जंगल के पास न जाने की अपील की है।
