टीकमगढ़ में आधे सावन में ही बारिश का कोटा पूरा: 17 साल बाद औसत से अधिक बारिश; बल्देवगढ़ का धर्म सागर तालाब ओवरफ्लो – Tikamgarh News

टीकमगढ़ में आधे सावन में ही बारिश का कोटा पूरा:  17 साल बाद औसत से अधिक बारिश; बल्देवगढ़ का धर्म सागर तालाब ओवरफ्लो – Tikamgarh News


सावन का महीना अभी आधा ही बीता है और टीकमगढ़ जिले में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। 1 जून से 28 जुलाई तक जिले में 1073.4 मिमी यानी 42.3 इंच बारिश दर्ज की गई है। यह आंकड़ा जिले की औसत बारिश 1000.2 मिमी (40 इंच) से अधिक है।

.

मौसम विभाग के अनुसार, जिले में अगले 5 दिन भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि 17 साल बाद ऐसी बारिश हुई है। इससे पहले 2008 में जून माह में ही औसत के बराबर बारिश दर्ज हो गई थी।

पिछले साल इसी समय तक 17.5 इंच औसत बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इस साल पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 25 इंच अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में सबसे ज्यादा बारिश पलेरा तहसील में 1456 मिमी (58.24 इंच) दर्ज की गई है।

अत्यधिक बारिश के कारण जिले के अधिकांश तालाब पानी से लबालब भर गए हैं। बल्देवगढ़ में धर्म सागर तालाब का पानी पुरानी बस्ती में भर गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि तालाब का ओवरफ्लो पानी बंद कर दिया गया है, जिससे बस्ती में जल भराव हो रहा है। लोगों ने तालाब का पानी बेस्ट बियर से निकालने की मांग की है।

बान सुजारा बांध से छोड़ा पानी।

बान सुजारा बांध के पांच गेट खोले

सोमवार को बान सुजारा बांध के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बांध में वर्तमान पानी का लेवल 313.00 मीटर है, जबकि पूर्ण भराव लेवल 316.50 मीटर है। वर्तमान भराव क्षमता 138.330 मिलियन घन मीटर है, जो पूर्ण भराव क्षमता 276.04 मिलियन घन मीटर का 50.112% है। नदी से पानी की आवक लगभग 155 घन मीटर प्रति सेकंड है और गेटों से 300 घन मीटर प्रति सेकंड पानी छोड़ा जा रहा है।

नगर के कई स्थानों पर बनी जलभराव की स्थिति।

नगर के कई स्थानों पर बनी जलभराव की स्थिति।

7 साल में 27 जुलाई तक औसत बारिश

वर्ष बारिश (इंच)
2025 42.3
2024 17.7
2023 12
2022 12.8
2021 10
2020 10.2
2019 10.3



Source link