टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पर सीनियर नहीं बचा पाए सम्मान, इंग्लैंड ने युवराज की टीम को हराकर बाहर किया

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पर सीनियर नहीं बचा पाए सम्मान, इंग्लैंड ने युवराज की टीम को हराकर बाहर किया


Last Updated:

WCL 2025: इंग्लैंड की टीम ने युवराज सिंह की टीम इंडिया चैंपियंस को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. दूसरी ओर, इंडिया चैंपियंस अंग्रेजों से हारकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की खिताबी रे…और पढ़ें

युवराज सिंह ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 38 रन बनाए.

हाइलाइट्स

  • WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस की लगातार तीसरी हार.
  • इंग्लैंड चैंपियंस ने युवराज की टीम को 23 रन से हराया.
  • यूसुफ पठान की शानदार फिफ्टी भी नहीं दिला सकी जीत.
नई दिल्ली. इंग्लैंड में रविवार को एक ही वक्त पर ऐसे दो मुकाबले खेले जा रहे थे, जिनमें भारतीय टीम का सामना अंग्रेजों से था. दिन की शुरुआत मैनचेस्टर टेस्ट से हुई, जिसमें शुभमन गिल की टीम ने गजब का जज्बा दिखाया. गिल-जडेजा-सुंदर ने शतक लगाकर भारत को हार से बचाया लेकिन लीड्स में युवराज सिंह की टीम इंग्लैंड को जीतने से नहीं रोक पाई. ऑयन मॉर्गन की टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस को 23 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया. इस हार के साथ ही इंडिया चैंपियंस फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इंग्लैंड की टीम पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है और सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.

रिटायर्ड क्रिकेटरों के टूर्नामेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रविवार को इंडिया चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस का मुकाबला हुआ. मेजबान इंग्लैंड ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 223 रन का विशाल स्कोर बनाया. उसकी ओर से रवि बोपारा ने 110 रन की शानदार पारी खेली. बोपारा ने 55 गेंद की अपनी पारी में 8 छक्के और 8 चौके लगाए.

इंग्लैंड चैंपियंस के लिए ओपनर इयान बेल 39 गेंद में 54 रन की बेहतरीन पारी खेली. मोईन अली ने 13 गेंद में 33 रन धुन दिए तो समित पटेल ने 9 गेंद में 20 रन बनाए. पीयूष चावला और हरभजन सिंह को छोड़ तो भारत के हर गेंदबाज ने 8 या इससे अधिक की इकोनॉमी से रन लुटाए. भज्जी ने 3 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. चावला ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए. दूसरी ओर पवन नेगी ने 4 ओवर में 62 और विनय कुमार ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए.

20 ओवर में 224 रन का लक्ष्य कभी भी आसान नहीं होने वाला था लेकिन भारतीय बैटर्स ने आसानी से हार नहीं मानी. यूसुफ पठान (52), युवराज सिंह (38), स्टुअर्ट बिन्नी (35) और अंबाती रायडू (28) ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी मौके पर टीम लड़खड़ा गई. एक समय भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. उस वक्त युवराज सिंह और यूसुफ पठान क्रीज पर थे और भारत की जीत तय नजर आ रही थी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद यूसुफ अकेले पड़ गए. दूसरे छोर से रन बनने कम हो गए और भारतीय पारी अंत में 8 विकेट पर 200 रन पर थम गई.

विजय प्रभात शुक्लाAssociate Editor

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें

दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें

homecricket

टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पर सीनियर नहीं बचा पाए सम्मान, टूर्नामेंट से बाहर



Source link