Last Updated:
WCL 2025: इंग्लैंड की टीम ने युवराज सिंह की टीम इंडिया चैंपियंस को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं. दूसरी ओर, इंडिया चैंपियंस अंग्रेजों से हारकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स की खिताबी रे…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस की लगातार तीसरी हार.
- इंग्लैंड चैंपियंस ने युवराज की टीम को 23 रन से हराया.
- यूसुफ पठान की शानदार फिफ्टी भी नहीं दिला सकी जीत.
रिटायर्ड क्रिकेटरों के टूर्नामेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में रविवार को इंडिया चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस का मुकाबला हुआ. मेजबान इंग्लैंड ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 223 रन का विशाल स्कोर बनाया. उसकी ओर से रवि बोपारा ने 110 रन की शानदार पारी खेली. बोपारा ने 55 गेंद की अपनी पारी में 8 छक्के और 8 चौके लगाए.
20 ओवर में 224 रन का लक्ष्य कभी भी आसान नहीं होने वाला था लेकिन भारतीय बैटर्स ने आसानी से हार नहीं मानी. यूसुफ पठान (52), युवराज सिंह (38), स्टुअर्ट बिन्नी (35) और अंबाती रायडू (28) ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिरी मौके पर टीम लड़खड़ा गई. एक समय भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 156 रन बना लिए थे. उस वक्त युवराज सिंह और यूसुफ पठान क्रीज पर थे और भारत की जीत तय नजर आ रही थी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद यूसुफ अकेले पड़ गए. दूसरे छोर से रन बनने कम हो गए और भारतीय पारी अंत में 8 विकेट पर 200 रन पर थम गई.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें