Last Updated:
BYD ने GIIAS 2025 में Atto 2 SUV शोकेस की, जो Hyundai Creta EV को टक्कर दे सकती है. Atto 2 में 45.12kWh बैटरी, 312km रेंज और कई एडवांस फीचर्स हैं. भारत में इसकी कीमत अहम होगी.
हाइलाइट्स
- BYD ने GIIAS 2025 में Atto 2 SUV शोकेस की.
- Atto 2 में 45.12kWh बैटरी और 312km रेंज है.
- भारत में Atto 2 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.
बड़ा पोर्टफोलियो
BYD दुनिया के सबसे अच्छे EV निर्माताओं में से एक है और इसके पोर्टफोलियो में कई कारें हैं. चीनी ब्रांड ने हाल ही में GIIAS 2025 में Atto 2 SUV को शोकेस किया. Atto 2 एक कॉम्पैक्ट SUV है जिसकी डाइमेंशन Hyundai Creta के समान है. अगर ब्रांड इस SUV को भारत में लाता है, तो यह Hyundai Creta Electric, Tata Curvv EV और कुछ और मॉडल्स के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा. Atto 2 में एक स्लीक डिजाइन लैंग्वेज है जिसमें फ्रंट पर कनेक्टेड LED DRL स्ट्रिप, स्टाइलिश अलॉय व्हील्स, LED कनेक्टेड टेललैंप्स और बहुत कुछ शामिल है.
जबरदस्त इंटीरियर
कुल मिलाकर, यह एक अच्छी दिखने वाली SUV है और भारत की सड़कों पर अलग नजर आएगी. SUV का इंटीरियर साफ तौर पर BYD का है. बड़े रोटेटेबल इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर हावी है, साथ ही केबिन में इको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. एडिशनल फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-ड्राइव मोड्स, व्हीकल टू लोड, वायरलेस चार्जिंग पैड, ADAS सूट और बहुत कुछ शामिल हैं. Atto 2 में 45.12kWh बैटरी पैक है और एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो 174bhp और 290Nm का टॉर्क पैदा करती है. BYD का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 312km है.
अग्रेसिव प्राइसिंग
BYD Atto 2 एक अनोखी SUV है और भारतीय बाजार में अच्छी तरह फिट हो सकती है. BYD ने अभी तक Atto 2 के भारत में आने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, अगर ब्रांड इसे भारत में लाता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि यह Hyundai Creta EV के मुकाबले कैसा प्रदर्शन करता है. अगर BYD Atto 2 की कीमत अट्रैक्टिव होती है, तो Creta EV को तगड़ी टक्कर दे सकती है.