तेज बारिश से गाडगंगा नदी उफान पर: खिलचीपुर की सड़कों और घर-दुकानों में पानी भरा; कलेक्टर-एसपी हालात देखने पहुंचे – rajgarh (MP) News

तेज बारिश से गाडगंगा नदी उफान पर:  खिलचीपुर की सड़कों और घर-दुकानों में पानी भरा; कलेक्टर-एसपी हालात देखने पहुंचे – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से जारी लगातार बारिश ने खिलचीपुर शहर में हालात बिगाड़ दिए। तेज बारिश के चलते सोमवार को गाडगंगा नदी उफान पर पहुंच गई, जिससे नगर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। छापीहेड़ा रोड, इमली स्टैंड, खांडी बावड़ी रोड सहित क

.

बारिश के पानी की निकासी न होने से छापीहेड़ा नाके पर स्थित पवन मालाकार के घर के अंदर पानी भर गया। उनके घर के सामने भी करीब तीन फीट पानी जमा हो गया, जिससे परिवार को बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई। घर में मौजूद सरजू बाई ने बताया कि “नालों पर लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसी वजह से हमारे घर के सामने तीन फीट तक पानी भर गया और हमें उठने-बैठने में भी दिक्कतें हो रही हैं।”

यही हाल छापीहेड़ा नाके के पास स्थित दुकानों का भी रहा। महेश ट्रेडर्स नामक किराना दुकान में बारिश का पानी घुसने से सामान खराब हो गया और नुकसान हुआ।

जलभराव की सूचना मिलने पर सुबह तहसीलदार और नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी मशीन से सड़क की तरफ गड्ढा खोदकर पानी की निकासी करवाई। तब जाकर सड़कों से पानी निकलना शुरू हुआ।

हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा और एसपी अमित तोलानी भी खिलचीपुर पहुंचे। उन्होंने SDM अंकिता जैन,तहसीलदार सोनू गुप्ता, SDOP, सहित CMO के साथ के साथ गाडगंगा नदी के उफान, इमली स्टैंड और छापीहेड़ा नाके का निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों को पानी की निकासी व्यवस्था को करने के निर्देश दिए।

लगातार बारिश के कारण शहरवासियों में चिंता बनी हुई है। लोगों का कहना है कि सिटी पोर्शन रोड की नाली गलत तरीके से बनने और अतिक्रमण हटाने पर ध्यान न देने से बारिश में यह समस्या हुई है।

देखिए तस्वीरें…



Source link