भाजपा विधायक ने प्रदेश की सड़कों की तुलना श्रीदेवी और ओमपुरी के गालोंं से की है।
मध्य प्रदेश में बारिश के कारण खराब हुई सड़कों को लेकर पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने विवादित बयान दिया है। वे विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने भोपाल पहुंचे थे। मीडिया ने खराब सड़कों को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा-
.
दिग्विजय सिंह के समय सड़कें ओम पुरी जैसी हुआ करती थीं। अब हमारे समय मैं तो सड़कें श्रीदेवी जैसी कर दी हैं। लेकिन, अभी पानी गिर रहा है। अभी इंद्र भगवान से समझौता होना है।
कैब से विधानसभा पहुंचे विधायक लोधी बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी प्राइवेट कैब से विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा ओला कैब से आने का एक ही कारण है कि इंद्र भगवान नाराज चल रहे हैं बहुत पानी बरसा रहे हैं। सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं। इसीलिए हमारे पास नाव तो है नहीं कि तैर कर आ जाएं।
मेरे पास छोटी गाड़ी थी इसलिए उस छोटी गाड़ी से नहीं आ सके तो हमने ओला गाड़ी कर ली।

PWD मंत्री ने कहा था -सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे मध्य प्रदेश में खराब सड़कों के निर्माण और सड़कों के गड्ढ़ों को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा है कि अभी ऐसी कोई तकनीक नहीं आई है, जिसके आधार पर कह सकें कि ऐसी सड़क बनाएंगे जिस पर कभी गड्ढा होगा ही नहीं। जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे।
गलत तब है जब चार साल तक खराब न होने वाली सड़क में छह माह में ही गड्ढे हो जाएं। राकेश सिंह ने कहा कि जो कुछ हम कर रहे हैं, प्रयास वही हो सकते हैं। मुझे ध्यान में नहीं आता कि दुनिया में कोई ऐसी सड़क भी है, जिसमें गड्ढा होता ही नहीं। ऐसी कोई तकनीक अभी पीडब्ल्यूडी के ध्यान में नहीं आई है। यहां पढ़ें पूरी खबर….
यह खबर भी पढ़ें… भोपाल में सड़क धंसी…गड्ढा इतना गहरा कि कार समा जाए

भोपाल में व्यस्तम सड़क धंस गईं थी।
भोपाल में हुई तेज बारिश के बीच सबसे व्यस्त इलाके एमपी नगर में सड़क धंस गई थी। यहां मेन रोड पर करीब 8 फीट गहरा और 10 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया। गुरुवार दोपहर करीब एक बजे सड़क किनारे का एक हिस्सा अचानक भरभराकर धंस गया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…