नाटक अंतरात्मा का का मंचन, प्रवेश निशुल्क: कई इलाकों में गुल रहेगी बिजल; जानिए भोपाल में कहां-क्या रहेगा खास – Bhopal News

नाटक अंतरात्मा का का मंचन, प्रवेश निशुल्क:  कई इलाकों में गुल रहेगी बिजल; जानिए भोपाल में कहां-क्या रहेगा खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं, भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

हज यात्रा-2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

  • हज-2026 की तैयारी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आगामी हज यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक आवेदक 7 से 31 जुलाई 2025 की रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  • हज यात्रा के इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट https://hajcommittee.gov.in और ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक

  • दानिश हिल्स व्यू, न्यू मल्टी, दानिश हिल्स-3, वेस्टेंड एवेन्यू, दानिश हिल्स टाउनशिप और आसपास के क्षेत्र।

सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक

  • बिजली नसाउथ एन्क्लेव, सेवॉय अपार्टमेंट, आयकर कॉलोनी, भारत नगर, बसंत कुंज, डी.के. गोल्ड, अंसल प्रधान, आकांक्षा एन्क्लेव और नजदीकी क्षेत्र।

सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक

  • एजुकेशन सोसायटी, मित्तल कॉलेज, अवस्थी फार्म, रिगल एस्टेट, सेंट जूड एजुकेशन सोसायटी, रॉयल होम्स और आसपास के क्षेत्र।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

नाटक

  • हरिहर नाट्य समारोह के अंतर्गत आज नाटक अंतरात्मा का स्वरूप (निर्देशिका – डॉ. संध्या पुरेचा) का मंचन शाम 7 बजे किया जाएगा, यह कार्यक्रम रवींद्र भवन परिसर में चल रहा है, नाटक में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

ट्राइबल एग्जीबिशन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय द्वारा प्रदेश के जनजातीय चित्रकारों को चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भील समुदाय के चित्रकार सुभाष कटारा के चित्रों को 30 जुलाई तक प्रदर्शित किया जाएगा।
कैंपस/जॉब

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

काम की जरूरी लिंक्स



Source link