पचमढ़ी में पहाड़ी से गिरा पत्थर, श्रद्धालु की मौत: नागपुर से दोस्तों के साथ में नागद्वारी मेले में आया था; चढ़ाई के दौरान हादसा – narmadapuram (hoshangabad) News

पचमढ़ी में पहाड़ी से गिरा पत्थर, श्रद्धालु की मौत:  नागपुर से दोस्तों के साथ में नागद्वारी मेले में आया था; चढ़ाई के दौरान हादसा – narmadapuram (hoshangabad) News


पहाड़ी के रास्ते घायल युवक को स्ट्रेचर पर रखकर सड़क तक लाया गया था।

मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में चौरागढ़ महादेव यात्रा के दौरान 22 जुलाई को एक बड़ा हादसा हुआ। नागपुर निवासी दीपक सूरज नेवारे (24) अपने दोस्तों के साथ नागद्वारी यात्रा पर आया था। चौरागढ़ महादेव की पहाड़ी चढ़ते वक्त धूपगढ़ के पास एक चट्टान और मिट्टी खिसककर उस

.

हादसे के बाद दीपक को रेस्क्यू टीम की मदद से स्ट्रेचर पर पचमढ़ी अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे पिपरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसके साथी उसे नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान 24 जुलाई को उसकी मौत हो गई। इस मामले का खुलासा रविवार को हुआ।

सिर और पैरों में आई थीं गहरी चोटें पिपरिया बीएमओ डॉ. रिचा कटकवार ने बताया कि दीपक को सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं और शरीर में कई जगह फैक्चर था। नर्मदापुरम में इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ती गई और आखिरकार मौत हो गई।

घायल हालत में पिपरिया से नर्मदापुरम लाया गया था।

प्रशासन को मौत की सूचना नहीं एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव ने बताया कि हादसा धूपगढ़ से चौरागढ़ महादेव के रास्ते में हुआ। पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह उईके ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में पिपरिया तक लाया गया था, लेकिन मृत्यु की जानकारी थाने में दर्ज नहीं हुई है। नर्मदापुरम में मृत्यु की डायरी आने के बाद मर्ग कायम किया जाएगा।

नागपुर के बजेरिया क्षेत्र का रहने वाला था दीपक सूरज नेवारे अपने चार-पांच दोस्तों के साथ यात्रा पर आया था। हादसे के वक्त केवल वही चट्टान की चपेट में आया, जबकि उसके दोस्त सुरक्षित बच गए। मृतक नागपुर के बजेरिया इलाके का निवासी था।



Source link