पत्नी मायके गई तो गुस्साए पति ने गुप्तांग काट लिया: दमोह के मड़ियादो इलाके की घटना, घायल जिला अस्पताल रेफर – Damoh News

पत्नी मायके गई तो गुस्साए पति ने गुप्तांग काट लिया:  दमोह के मड़ियादो इलाके की घटना, घायल जिला अस्पताल रेफर – Damoh News


दमोह जिले के पाठा गांव में सोमवार को अजीब घटना सामने आई है। यहां बहेलिया टोला में रहने वाले 35 वर्षीय राजन पारधी ने अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर अपने प्राइवेट पार्ट को काट लिया।

.

घायल राजन को उसके बड़े भाई आदि पारधी मडियादो अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आदि पारधी ने बताया कि घटना सोमवार सुबह की है। वह खेती के काम से घर से बाहर था। कुछ देर बाद उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई ने खुद को घायल कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, राजन की पत्नी 15 दिन पहले अपने मायके चली गई थी। इसका कारण राजन का शराब पीकर परेशान करना बताया जा रहा है। जब राजन से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने सिर्फ इतना कहा कि गुस्से में कर दिया।

राजन की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। वह दो-तीन एकड़ खेती के साथ-साथ मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।

घायल हालत में पड़ा राजन पारधी।



Source link