पुलिस पर धक्का मारकर थाने से भगाने का आरोप: कंपनी से ठगने की शिकातय करने पहुंचे थे युवक-युवती; बोले- सुनवाई नहीं हो रही – Sagar News

पुलिस पर धक्का मारकर थाने से भगाने का आरोप:  कंपनी से ठगने की शिकातय करने पहुंचे थे युवक-युवती; बोले- सुनवाई नहीं हो रही – Sagar News


शिकायत करने पहुंचे युवक को खींचकर थाने के अंदर ले जाती हुई पुलिस।

सागर में सोमवार को गोपालगंज थाने में ठगी का शिकार हुए सागर और दमोह जिले के युवक-युवती शिकायत करने पहुंचे। जहां उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान पुलिस और शिकायतकर्ताओं के बीच बातचीत चल रही। तभी कुछ पुलिसकर्मी आए और शिकायतकर्ता युवक-यु

.

इस दौरान थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बना।

शिकायकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में शिकायत करने गए थे। लेकिन पुलिस ने धक्का मारकर भगा दिया। हमारे एक साथी को अंदर बिठा लिया है। मामले में एसपी कार्यालय पहुंचकर उन्होंने शिकायत की है।

शिकायत में बताया कि वह नेटवर्किंग कंपनी में काम करते थे। नेटवर्किंग कंपनी में अलग-अलग राशि देकर ज्वाइनिंग की। जिसके बाद उन्होंने न तो सैलरी दी और न ही पैसे वापस कर रहे हैं। कुछ लोगों ने सैलरी के पैसे मांगे तो उन्हें मना कर दिया गया। इसी मामले को लेकर युवक-युवती थाने शिकायत करने पहुंचे थे।

एसपी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे युवक-युवती।

पुलिस नहीं कर रही सुनवाई शिकायत करने पहुंची वंदना पटेल ने बताया कि वह नेटवर्किंग कंपनी में काम करते थे। उन्होंने पैसे लिए लेकिन अब वापस नहीं दे रहे हैं। साथियों के साथ गोपालगंज थाने में शिकायत करने पहुंचे। जहां पुलिस ने अभद्रता की। रिपोर्ट नहीं लिखी।

हम लोगों ने लिखित में मांगा तो भगा दिया। बेटे के साथ हुई ठगी का शिकार करने पहुंची मां विद्या ने बताया कि बेटा निजी कंपनी में काम कर रहा था। 53 हजार रुपए जमा किए थे। लेकिन वह वापस नहीं दे रहे हैं। थाने गए तो वहां धक्का मारकर भगा दिया गया। सुनवाई नहीं हो रही है।



Source link