त्योहारों से पहले एसपी ने किया फेरबदल।
धार पुलिस विभाग में रविवार देर रात प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। लंबे समय से पुलिस लाइन में पदस्थ तीन निरीक्षकों को थाने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही राजोद टीआई हीरा सिंह रावत को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।
.
आगामी त्योहारों की शुरुआत से पहले एसपी ने थाना प्रभारियों की पदस्थापना में यह बदलाव किया है। नालछा थाना पिछले कई महीनों से सब इंस्पेक्टर के भरोसे चल रहा था। क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर कैलाश बारिया को वहां टीआई बनाया गया है।
खन्ना गंधवानी, रावत मांडव के प्रभारी, राठौर राजोद भेजे गए एसपी मनोज कुमार सिंह के अनुसार निरीक्षक प्रदीप खन्ना को लाइन से टीआई गंधवानी बनाया गया है। निरीक्षक इंदल सिंह रावत को लाइन से टीआई मांडव की जिम्मेदारी दी गई है। कार्य निरीक्षक को गंधवानी से धामनोद टीआई बनाया गया है।
एक सप्ताह में तीन और थाना प्रभारी बदलेंगे इसके अलावा निरीक्षक राम सिंह राठौर को मांडव से टीआई राजोद और उप-निरीक्षक राहुल चौहान को नालछा से धामनोद थाने पर पदस्थ किया गया है। एसपी के अनुसार एक सप्ताह के भीतर तीन और थाना प्रभारियों को बदला जाएगा।