पूरे सीजन की औसत बारिश का कोटा 750 मिमी, जुलाई में ही 972.7 मिमी बरसे – Gwalior News

पूरे सीजन की औसत बारिश का कोटा 750 मिमी, जुलाई में ही 972.7 मिमी बरसे – Gwalior News



ग्वालियर अंचल में मानसून मेहरबान है। रविवार को भी शहर में रिमझिम बारिश का दौर सुबह से शुरू होकर दोपहर तक चला। इससे न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को दिन में 6.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

.

शहर में मानसून सीजन में औसत बारिश का कोटा 750 एमएम हैं, लेकिन जुलाई माह में ही 972. 7 मिमी बारिश हो चुकी है। यानी 27.3 मिमी बारिश हो जाए तो शहर में 1000 मिमी बारिश के साथ रिकॉर्ड बन जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन बारिश का दौर रहेगा।

शहर और घाटीगांव में आज खुलेंगे स्कूल, बाकी जगह छुट्टी: अति वर्षा को ध्यान में रखकर जिला शिक्षा अधिकारी ने 28 जुलाई को भी जिले के 3 विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। यह निर्णय कलेक्टर के आदेश पर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी बच्चों के लिए सोमवार को छुट्टी रहेगी।

दो दिन ग्वालियर अंचल में तेज बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या के अनुसार ग्वालियर अंचल में अगले 24 घंटे में तेज हवाओं के बीच भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को बारिश की यही स्थिति रहेगी। यह बारिश चंबल संभाग में रहेगी।



Source link