प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम गौतम गंभीर हुए आगबबूला, अपने इस तीखे बयान से आलोचकों के पैरों तले खींच ली जमीन

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम गौतम गंभीर हुए आगबबूला, अपने इस तीखे बयान से आलोचकों के पैरों तले खींच ली जमीन


इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर सातवें आसमान पर हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद एक धुंआधार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. गौतम गंभीर ने अपने तीखे बयानों से आलोचकों के पैरों तले की जमीन खींच ली. गौतम गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल का बचाव करते हुए उनके आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. गौतम गंभीर ने उन लोगों को निशाने पर लिया है, जिन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए थे.

गौतम गंभीर ने ऐसा क्या कह दिया?

गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि शुभमन गिल की क्षमता पर कोई भी शक बेबुनियाद है. गौतम गंभीर ने कहा, ‘सबसे पहले, शुभमन गिल के टैलेंट पर कोई शक नहीं होना चाहिए. जो भी शक करता है, वह केवल क्रिकेट के बारे में बात करना जानता है, उसे समझता नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमने में समय लगता है. इस ड्रेसिंग रूम में शुभमन ने जो किया है उससे कोई भी हैरान नहीं है और सच कहूं तो, अगर उसने अच्छा प्रदर्शन नहीं भी किया होता, तब भी हम उनके टैलेंट का समर्थन करते. जो लोग खेल को सही मायने में समझते हैं, उन्होंने हमेशा शुभमन की क्षमता को पहचाना है और अब, वह उस पर खरा उतर रहे हैं.’

‘सीरीज को 2-2 से बराबर कर देंगे’

गौतम गंभीर ने कहा, ‘जहां तक कप्तानी के कथित बोझ की बात है, मुझे नहीं लगता कि जब वह (शुभमन) बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो आपको ऐसा कुछ भी नजर आता है. वह एक बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरते हैं, कप्तान के रूप में नहीं.’ गौतम गंभीर मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ होने से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया के खिलाड़ी देश के लिए लड़ने की चाहत रखते हैं, और वे ऐसा करते रहेंगे. ये सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ी हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये खिलाड़ी इस प्रदर्शन से बहुत कुछ सीखेंगे, क्योंकि दबाव में रहकर पांचवें दिन इंग्लैंड जैसी आक्रामक टीम के सामने पांच सेशन तक बल्लेबाजी करना और फिर ड्रॉ के साथ मैदान से बाहर आना आसान नहीं था. हम अभी भी 2-1 से पीछे हैं. उम्मीद है कि हम सीरीज को 2-2 से बराबर कर देंगे.’

‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है’

इसके अलावा भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, ‘ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है. आने वाली पीढ़ियों को इस बारे में बात करनी चाहिए.’ बता दें कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा.



Source link