बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करंट से बाघ का शिकार: 13 नाखून और 8 दांत बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार – Umaria News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करंट से बाघ का शिकार:  13 नाखून और 8 दांत बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार – Umaria News



उमरिया में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शिकारियों ने करंट लगाकर बाघ का शिकार किया है। इस मामले में सोमवार तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं।

.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर परिक्षेत्र के रोहनिया गांव में एक घर से 13 नाखून, दो निचले जबड़े और 6 कैनाइन दांत बरामद हुए हैं।

26 जुलाई को वन विभाग ने की थी कार्रवाई

26 जुलाई को बीटीआर के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरदूल नामक व्यक्ति के पास बाघ के नाखून और दांत हैं। इस सूचना पर टीम ने हरदूल बैगा के रोहनिया स्थित घर की तलाशी ली और वहां से बाघ के अवशेष बरामद किए।

पूछताछ के बाद 27 जुलाई को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी रोहनिया गांव के निवासी हैं। बीटीआर के सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने अन्य वन्य प्राणियों का भी शिकार किया है, जिसकी जांच की जा रही है।

आरोपियों ने करंट से बाघ का शिकार करने की बात स्वीकार की

क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में करंट से बाघ का शिकार करने की बात स्वीकार की है। वर्तमान में बाघ के अवशेष तलाशने के लिए बीटीआर की टीम डॉग स्क्वॉड की मदद से रोहनिया के जंगल में सर्चिंग अभियान चला रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।



Source link