बुरहानपुर की गंगा-जमुनी तहजीब, हर साल कांवड़ियों पर फूल बरसाता है शिया समुदाय

बुरहानपुर की गंगा-जमुनी तहजीब, हर साल कांवड़ियों पर फूल बरसाता है शिया समुदाय


Last Updated:

Burhanpur News: हर साल सावन मास में बुरहानपुर जिले के कांवड़िए पवित्र जल लेने जाते हैं. वे नर्मदा नदी का जल लेने के लिए ओंकारेश्वर जाते हैं. कांवड़ियों ने आज 200 किमी की यात्रा पूरी की और बुरहानपुर पहुंचे. इस म…और पढ़ें

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले को गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. यहां सभी धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हैं. वे एक-दूसरे के त्योहारों में भी शामिल होते हैं. धार्मिक कार्यक्रमों में लोग एकत्रित होकर पुष्प वर्षा से लेकर स्वागत-सम्मान के कार्यक्रम आयोजित करते हैं. सावन माह में बुरहानपुर जिले के कांवड़िए कांवड़ यात्रा लेकर गए थे. वे ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर बुरहानपुर वापस पहुंचे, तो बुधवारा क्षेत्र में शिया समुदाय द्वारा उनपर गुलाब के फूल बरसाए गए और जलपान करवाया गया.

लोकल 18 की टीम ने समाज के अध्यक्ष जानी पहलवान से बात की, तो उन्होंने कहा, ‘मैंने जब से होश संभाला है, तब से मैं चाहे हिंदू हों, मुस्लिम हों, सिख हों या फिर अन्य धर्म और समुदाय के लोग, उनकी कोई भी धार्मिक यात्रा हो, उस समय मैं उनका स्वागत-सम्मान करता हूं. मैं अपने घर के पास एक मंच लगाता हूं और मेरे धर्म के लोग भी इसमें शामिल होते हैं. आज भी ओंकारेश्वर से मां नर्मदा का जल लेकर जो कांवड़ यात्रा आई है, उनपर मैंने गुलाब के फूल बरसाए और उनको जलपान करवाया. यह नजारा देख हर कोई राह से गुजरा व्यक्ति उनको देखते रह गया और अपने मोबाइल कैमरे में इस दृश्य को कैद करने लगा.’

Sawan Somwar 2025: हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा उज्जैन, राजा की तरह सजे बाबा महाकाल, शाम को निकलेगी सवारी

कांवड़ यात्रा में शामिल हुए एक हजार कांवड़िए
हर साल सावन के महीने में बुरहानपुर जिले से कांवड़िए पवित्र जल लेने जाते हैं. वे नर्मदा का जल लेने के लिए ओंकारेश्वर जाते हैं. पांचवें दिन पैदल चलते हुए करीब एक हजार कांवड़ियों ने आज (सोमवार) 200 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और वे बुरहानपुर पहुंचे. वे सभी अलग-अलग क्षेत्रों से थे. कांवड़ यात्रा में हनुमान जी की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही. लोगों ने जगह-जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शिवभक्तों ने मां नर्मदा के जल से जिले के शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक और पूजन-अर्चन कर जिले में सुख शांति और समृद्धि की कामना की.

homemadhya-pradesh

बुरहानपुर की गंगा-जमुनी तहजीब, हर साल कांवड़ियों पर फूल बरसाता है शिया समुदाय



Source link