ब्लैक शर्ट… सफेद पैंट, श्रेयस अय्यर का जलवा, हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री

ब्लैक शर्ट… सफेद पैंट, श्रेयस अय्यर का जलवा, हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री


Last Updated:

श्रेयस अय्यर इनदिनों टीम इंडिया से बाहर हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें व डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. श्रेयस ब्लैक कलर के शर्ट और व्हाइट पैंट में हैंड्सम लग रहे हैं. उनका ये…और पढ़ें

श्रेयस अय्यर ने हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री.

नई दिल्ली. श्रेयस अय्यर इस समय क्रिकेट से दूर हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह डैशिंग लुक में दिखाई दे रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस के लुक पर लोग फिदा हैं. उनके माथे पर लाल रंग का गोल टीका लगा हुआ है जबकि ब्लैक शर्ट में सामने के कुछ बटन खुले हुए हैं. सफेद पैंट पहने श्रेयस ने हेलीकॉप्टर से जिस तरह से एंट्री मारी, वो देखने लायक है. फैंस उनकी तुलना चीफ मिनिस्टर से कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई ने इसी साल अप्रैल में अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वापसी कराई थी. पिछले साल उन्हें सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया गया था.श्रेयस के पास इस समय बीसीसीआई का ग्रेड बी कॉन्ट्रेक्ट है.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो पालघर जिले के विरार वेस्ट में स्थित न्यू विवा कॉलेज का है. जहां क्षितिज उत्सव दही हांडी प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है. श्रेयस इस उत्सव में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे हैं. श्रेयस के पहुंचते ही कॉलेज का माहौल बदल जाता है. इस इवेंट में वह हेलीकॉप्टर से पहुंचे. श्रेयस को हेलीकॉप्टर से उतरता देखकर लोग उनकी तुलना चीफ मिनिस्टर से करने लगते हैं. कोइ उन्हें मुंबई का नया राजा कह रहा है. उनके गले में एक मोटी चेन भी है जबकि आउट फीट्स में वह डैशिंग लग रहे हैं.



Source link