भगवान गढ़कैलाश महादेव का भांग व ड्रायफ्रूट्स से श्रृंगार: रतलाम में तीसरे सावन सोमवार पर निकाली कांवड़ यात्रा; 21 हजार रुद्राक्ष की माला पहनाई – Ratlam News

भगवान गढ़कैलाश महादेव का भांग व ड्रायफ्रूट्स से श्रृंगार:  रतलाम में तीसरे सावन सोमवार पर निकाली कांवड़ यात्रा; 21 हजार रुद्राक्ष की माला पहनाई – Ratlam News


रतलाम में सावन का तीसरा सोमवार भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। शहर के अमृत सागर तालाब किनारे स्थित अति प्राचीन श्री गढ़कैलाश महादेव मंदिर पर भगवान गढ़ कैलाश महादेव का भांग व ड्रायफ्रूट्स से आकर्षक श्रृंगार किया है।

.

सावन माह में भोले की भक्ति चरण पर है। शिवालयों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। मंदिरों में भगवान भोले के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर, स्टेशन रोड स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर, गढ़ कैलाश महादेव मंदिर, सैलाना के अडवानिया स्थित केदारेश्वर महादेव समेत अनेक शिवालयों पर सुबह से भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे है। कावड़ यात्रा का निकाली जा रही है।

भगवान गढ़कैलाश महादेव का भांग व ड्राय फ्रूट्स से श्रृंगार किया।

21 हजार रुद्राक्ष की माला पहनाई

गढ़ कैलाश महादेव को 2 किलो भांग व 7 किलो ड्राय फ्रूट्स से सजा कर आकर्षक श्रृंगार किया है। गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ को 21 हजार रुद्राक्ष की माला पहनाई गई है। काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर पर मंत्रोच्चार के साथ भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाकर दर्शन कर रहे है।

पलसोड़ा से निकली पैदल कावड़ यात्रा।

पलसोड़ा से निकली पैदल कावड़ यात्रा।

कावड़ यात्रा निकली

गांव पलसोड़ा से केदारेश्वर महादेव मंदिर तक सोमवार सुबह मां पद्मावती मित्र मंडल द्वारा पैदल कांवड़ यात्रा निकाली। भक्त कांवड़ उठाकर हर-हर शंभु भोलेनाथ के जयकारों के साथ शामिल हुए। यात्रा में शामिल भक्तों को 1008 गुरुदेव मंगल दास महाराज के हाथों रुद्राक्ष वितरण किए जाएंगे।



Source link