भोपाल में रिटायर्ड अफसर के घर से लाखों की चोरी: परिवार के फॉर्म हाउस जाते ही चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा; 50-60 लाख की ज्वेलरी ले उड़े – Bhopal News

भोपाल में रिटायर्ड अफसर के घर से लाखों की चोरी:  परिवार के फॉर्म हाउस जाते ही चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा; 50-60 लाख की ज्वेलरी ले उड़े – Bhopal News


ईदगाह हिल्स में सूने मकान से चोरी। 

भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित ब्राइट कॉलोनी में रविवार रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने कृषि विभाग से रिटायर्ड अफसर मिर्जा इफ्तेखार बेग के सूने मकान में सेंध लगाकर ताले तोड़े और अलमारी में रखी लगभग 50 से 60 लाख रुपए की पुरानी सोने-चांदी

.

मिर्जा इफ्तेखार बेग (69) अपनी पत्नी रक्षा बेग के साथ परवलिया स्थित दामाद के फॉर्म हाउस गए हुए थे। शनिवार शाम करीब 4 बजे वे घर से निकले थे और रात लगभग 11:40 बजे लौटे। घर आने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था।

ब्राइट कॉलोनी में चोरी की वारदात सामने आई। ।

अंदर जाकर जब अलमारी देखी तो उसमें रखी पत्नी और बेटी की ज्वेलरी गायब मिली। ज्वेलरी की कुल कीमत 50 से 60 लाख रुपए आंकी गई है। फरियादी ने शाहजहानाबाद थाने पहुंचकर बेटी निदा मिर्जा के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोरी गई ज्वेलरी की सूची और बिल बाद में सौंपे जाएंगे।

एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर लिया। एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है इसके अलावा, कॉलोनी में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।



Source link