मऊगंज पुलिस ने बनारस में दी दबिश: नशीली कफ सिरप का सप्लायर गिरफ्तार, सीधी के तस्करों को करता था सप्लाई – Mauganj News

मऊगंज पुलिस ने बनारस में दी दबिश:  नशीली कफ सिरप का सप्लायर गिरफ्तार, सीधी के तस्करों को करता था सप्लाई – Mauganj News



मऊगंज पुलिस ने नशीली कफ सिरप तस्करी के नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए सोमवार को उत्तर प्रदेश के बनारस में दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने मोहम्मद तारिक उर्फ आजमी तारिक को गिरफ्तार किया है। तारिक सलीमपुर, वाराणसी का रहने वाला है।

.

तारिक पर तस्करों को अवैध रूप से नशीली कफ सिरप सप्लाई करने का आरोप है। करीब एक महीने पहले मऊगंज पुलिस ने एक बोलेरो वाहन से 1140 सीसी नशीली कफ सिरप जब्त की थी। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था।

पकड़े गए तस्करों से पूछताछ में तारिक का नाम सामने आया था। वह मुख्य डीलर सुमित केसरी के साथ मिलकर कफ सिरप सीधी जिले के तस्करों को सप्लाई करता था। तारिक की गिरफ्तारी से इस नेटवर्क की एक महत्वपूर्ण कड़ी टूट गई है।

सुमित केसरी अभी भी फरार है। वह चार अलग-अलग मामलों में वांछित है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने मोहम्मद तारिक को बनारस से गिरफ्तार करने के बाद रविवार शाम चार बजे न्यायालय में पेश कर दिया।



Source link