महाकाल की सवारी में नाचे राजस्व मंत्री: सीहोर में उज्जैन की तर्ज पर निकला जुलूस; आयोजक बोले- 30 हजार लोग पहुंचे – Sehore News

महाकाल की सवारी में नाचे राजस्व मंत्री:  सीहोर में उज्जैन की तर्ज पर निकला जुलूस; आयोजक बोले- 30 हजार लोग पहुंचे – Sehore News


सावन के तीसरे सोमवार काे इछावर में निकली महाकाल की सवारी में राजस्व मंत्री नांचे। उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने दोनों हाथों को उठाकर झूमते हुए नांच रहे हैं। यात्रा में 30 हजार श्रद्धालु शामिल हुए। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

.

शाही सवारी की शुरुआत विनायक परिसर से हुई, जो नादान रोड, ग्राम देवी, आजाद चौक, पान चौक, पुराना बस स्टैंड, कोलीपुरा होते हुए राम मंदिर खेडीपुरा पहुंची। यहां हरी का हर से मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। समापन शिव मंदिर में आरती और प्रसादी के साथ हुआ।

मंत्री की नाचते हुए दो तस्वीरें देखें

मंत्री को नाचता देख आसपास के लोग भी नाचने लगे। लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया।

मंत्री के साथ यात्रा में शामिल लोग भी नाचे।

मंत्री के साथ यात्रा में शामिल लोग भी नाचे।

दरअसल सावन के तीसरे सोमवार को इछावर नगर शिवभक्ति में सराबोर हो गया। मृत्युंजय भक्त मंडल द्वारा महाकाल महाराज की भव्य शाही सवारी का आयोजन किया। यात्रा नगर के प्रमुख शिव मंदिर से शुरू हुई इस सवारी को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु पहुंचे।

आयोजन ने धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता की झलक पेश की। नगर की गलियों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंजते रहे। पूरा माहौल शिवमय हो गया। मौत को हराने वाले महाकाल के दर्शन कर श्रद्धालु खुद को धन्य महसूस कर रहे थे। आयोजकों के अनुसार, यह सवारी अब इछावर क्षेत्र की एक प्रमुख धार्मिक परंपरा बन चुकी है।



Source link