मुरैना के युवक की राधा कुंड में डूबकर मौत: गोवर्धन परिक्रमा के बाद नहाते समय पैर फिसला, गोताखोरों ने निकाला शव – Morena News

मुरैना के युवक की राधा कुंड में डूबकर मौत:  गोवर्धन परिक्रमा के बाद नहाते समय पैर फिसला, गोताखोरों ने निकाला शव – Morena News



मुरैना के सुमावली कस्बे के रहने वाले युवक कन्हैया की राधा कुंड में डूबने से मौत हो गई। कन्हैया अपने दोस्तों के साथ मथुरा गोवर्धन परिक्रमा लगाने गया था। गोवर्धन परिक्रमा पूरी करने के बाद वह राधा कुंड की दूसरी परिक्रमा देने लगा। कन्हैया अपने सभी दोस्तो

.

नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह कुंड के गहरे क्षेत्र में चला गया।

स्थानीय गोताखोरों की मदद से कन्हैया का शव कुंड से बाहर निकाला गया। इस हादसे से मृतक के दोस्तों के साथ-साथ परिक्रमा दे रहे सभी श्रद्धालुओं में शोक छा गया। बाद में युवक के शव को उसके दोस्तों द्वारा सुमावली स्थित उसके घर लाया गया। वहां उसका विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया गया।



Source link