मेरे पति का यह शतक…, जड्डू ने ठोकी सेंचुरी तो रिवाबा ने खूब लुटाया प्यार, पोस्ट में लिखा असली योद्धा

मेरे पति का यह शतक…, जड्डू ने ठोकी सेंचुरी तो रिवाबा ने खूब लुटाया प्यार, पोस्ट में लिखा असली योद्धा


मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मैच को ड्रॉ करा लिया. इसमें सबसे अहम भूमिका रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद शतकों ने निभाई, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम को संकट से निकाला. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने संयमित पारी खेलते हुए शतक ठोके और नाबाद रहे. जडेजा के शतक पर उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने पोस्ट शेयर किया है.

जडेजा को लेकर पत्नी ने किया पोस्ट

‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर करते हुए रिवाबा जडेजा ने लिखा, ‘तलवारबाजी नहीं, बल्कि योद्धा का जज्बा! मेरे पति रवींद्रसिंह जडेजा का यह शतक – टीम को जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, उस समय उनके धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रतीक था. याद रखने लायक पारी, संजोने लायक पल – टीम इंडिया के सामूहिक जज्बे ने इसे और भी खास बना दिया!’ जडेजा ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली, जिसने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर भारत को हार से बचाकर मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई.

भारतीय बल्लेबाजों की खूंटा गाड़ बैटिंग

भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रनों का पहाड़ खड़ा किया और 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जिससे भारत का स्कोर 0 पर 2 विकेट हो गया. हालांकि, इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (103) और केएल राहुल (90) ने मिलकर 188 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर पारी को संभाला. आखिरी दिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया और मैच खत्म होने तक शतक जड़कर नाबाद लौटे.

सीरीज में रोमांच बरकरार

इस ड्रॉ के साथ पांच मैचों की सीरीज अब 2-1 से इंग्लैंड के पक्ष में है. अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने की पूरी कोशिश करेगी. जडेजा और सुंदर के इस प्रदर्शन ने न केवल मैच बचाया, बल्कि भारतीय टीम में आत्मविश्वास भी भर दिया है.

FAQ

भारत-इंग्लैंड का आखिरी टेस्ट कब होगा?
भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा.

भारत-इंग्लैंड 2025 टेस्ट सीरीज का टॉप रन स्कोरर कौन?
भारत-इंग्लैंड 2025 टेस्ट सीरीज के टॉप रन स्कोरर शुभमन गिल हैं. वह अब तक चार मैचों में 722 रन बना चुके हैं.

भारत-इंग्लैंड 2025 टेस्ट सीरीज में कौन आगे?
फिलहाल इंग्लैंड ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है.





Source link