मैदान पर थक कर चूर हो चुके थे अंग्रेज, ड्रेसिंग रूम से खिल्ली उड़ाते रहे शुभमन

मैदान पर थक कर चूर हो चुके थे अंग्रेज, ड्रेसिंग रूम से खिल्ली उड़ाते रहे शुभमन


Last Updated:

IND vs ENG: कप्तान शुभमन गिल की साहसिक शतकीय पारी के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों से इंग्लैंड के खिलाफ भारत पांच मैच की श्रृंखला का चौथा टेस्ट में रविवार को यहां ड्रॉ कराने में सफल रहा.

IND vs ENG: बेन स्टोक्स के जडेजा और गिल ने जमकर मजे ले लिए

हाइलाइट्स

  • मैनचेस्टर टेस्ट में अंग्रेजों को याद आई नानी
  • टीम इंडिया ने इंग्लैंड से वसूला ‘दोगुना लगान’
  • मैच जल्दी खत्म करना चाहते थे स्टोक्स, जड्डू का इनकार

मैनचेस्टर टेस्ट भले ही ड्रॉ पर खत्म हुआ हो, लेकिन इसे इंग्लैंड पर भारत की जीत ही समझा जाना चाहिए. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 303 गेंदों में 203 रन की ऐतिहासिक पार्टनरशिप करते हुए भारत के लिए टेस्ट मैच बचाया. इस दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर पूरी इंग्लिश टीम की हताशा साफ देखी जा सकती थी. मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब हालात तनावपूर्ण हो गए.

बेन स्टोक्स जबरदस्ती खत्म करना चाहते थे मैच

चौथे दिन 0/2 पर सिमटने के बाद ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की जीत लगभग तय है, लेकिन रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शानदार साझेदारी ने इंग्लैंड की जीत की संभावना लगभग खत्म कर दी थी. मैच का नतीजा निकलना असंभव था. ऐसे में थक कर चूर हो चुकी अपनी टीम को इंजरी से बचाने के लिए बेन स्टोक्स ने चाल चली.



Source link