रिमझिम बारिश से जबलपुर में ठंडक, बरगी डैम नजारे के लिए उमड़े पर्यटक

रिमझिम बारिश से जबलपुर में ठंडक, बरगी डैम नजारे के लिए उमड़े पर्यटक


Last Updated:

Jabalpur Weather Today : मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर वर्षा का दौर शुरू हो गया है. रविवार को भी सुबह-सुबह हल्की बरसात से लोगों की नींद खुली और फिर कुछ देर बाद वर्षा की बूंदे थम गई, लेकिन काले घने बादल की…और पढ़ें

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर वर्षा का दौर शुरू हो गया है. रविवार को भी सुबह-सुबह हल्की बरसात से लोगों की नींद खुली और फिर कुछ देर बाद वर्षा की बूंदे थम गई. लेकिन काले घने बादल की चादर आसमान में छाई रही. पिछले तीन दिनों में हुई वर्षा की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. जहां रविवार को अधिकतम तापमान 29.2 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

सावनी फुहार के बीच झमाझम बारिश के कारण सुबह और शाम को ठंड का एहसास होता हुआ दिखाई दिया. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लिहाजा जबलपुर सहित आसपास के जिलों में बरसात का दौर जारी है और आगे भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा. हालांकि अति भारी बारिश की संभावना कम है. जिले में दक्षिण-पश्चिमी हवाएं 4 से 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.

नर्मदा के तटों पर घाट हो गए गुम 
बरगी डैम के कैचमेंट एरिया में लगातार पानी आने के कारण बरगी डैम लबालब हो गया है. जिसकी चलते 21 में से 15 गेटों को खोला गया है. एक बार फिर गेटों की ऊंचाई बढ़ा दी गई है. जहां 2.16 मीटर की ऊंचाई तक गेट खोलने के कारण नर्मदा के तटों से घाट तक गायब हो गए हैं. गेट खोले जान के बाद घाटों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और 10 से 12 फीट तक घाटों के ऊपर पानी आ गया है.

सन-डे बन गया फन-डे, पहुंचे पर्यटक
रविवार का दिन बरगी डैम के टूरिस्ट के नाम रहा. जहां बड़ी संख्या में डैम को देखने के लिए टूरिस्ट पहुंचे. सुबह से ही रिमझिम बरसात के बीच टूरिस्ट बरगी डैम का नजारा देखते रहे और नर्मदा के सौंदर्य का लुफ्त उठाया. इतना ही नहीं सड़कों में भी जाम देखने को मिला. बहरहाल डैम में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है जिसके चलते डैम के 15 गेटों की ऊंचाई बढ़ाने का निर्णय लिया गया था.

homemadhya-pradesh

रिमझिम बारिश से जबलपुर में ठंडक, बरगी डैम नजारे के लिए उमड़े पर्यटक



Source link