शिवपुरी जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से बदरवास रेलवे स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर दूर ईश्वरी गांव के पास रेलवे ट्रैक की किनारी की मिट्टी धंसक गई। यह घटना शनिवार रात को सामने आई, जिसके बाद इस मार्ग पर गुजरने वाली सभी ट्रेनों को धीमी गत
.
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रविवार से ट्रैक की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। रेलवे के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की निगरानी में जेसीबी मशीनों और मजदूरों की मदद से ट्रैक के किनारे मिट्टी भराई और सुरक्षा मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है।
मिट्टी के धसकाव को रोकने के लिए मालगाड़ियों के माध्यम से गिट्टी और मिट्टी से भरी बोरियां भी मौके पर पहुंचाई गई हैं, जिन्हें ट्रैक के पास बिछाया जा रहा है।
स्टेशन मास्टर ने दी जानकारी बदरवास रेलवे स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा ने बताया कि लगभग 50 मीटर क्षेत्र में मिट्टी धंसने के कारण सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की रफ्तार कम कर दी गई थी।अब करीब 300 मीटर के क्षेत्र में मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है। जल्द ही ट्रैक को पूरी तरह सुरक्षित और संचालन योग्य बना दिया जाएगा।
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और रेलवे की आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें। सभी जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं।