वाशिंगटन सुंदर के पिता ने चयनकर्ताओं पर लगाया पक्षपात का आरोप

वाशिंगटन सुंदर के पिता ने चयनकर्ताओं पर लगाया पक्षपात का आरोप


Last Updated:

Washington Sundar Father Accuses India Selectors भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के पिता ने उनको मौका ना दिए जाने पर चयनकर्तायों पर सवाल उठाया है.

भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के पिता ने सलेक्टर्स पर लगाया पक्षपात का आरोप
नई दिल्ली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक बनाकर टीम को हार से बचाया. उनके पिता श्री मणि सुंदर ने भारतीय चयनकर्ताओं पर पक्षपात और अपने बेटे के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाया है. उनका मानना है कि बाकी खिलाड़ियों को नियमित मौके मिलते हैं जबकि वाशिंगटन को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर कर दिया जाता है. जब वह खेलने का हकदार होता है, तब भी उसका सलेक्शन नहीं होता.

वाशिंगटन सुंदर के पिता ने ये बातें ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच बचाने वाले शतक के तुरंत बाद कही. वह उस समय बल्लेबाजी करने आए जब टीम ने केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे सेट बल्लेबाजों को जल्दी खो दिया था. एक मुश्किल पिच पर उन्होंने 206 गेंदों पर 101 रन बनाए, रविंद्र जडेजा के साथ 203 रन की नाबाद साझेदारी की, तीन घंटे से अधिक समय तक खेल को देखा, और इंग्लैंड को ड्रॉ करने पर मजबूर किया.

चौथा टेस्ट खत्म होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर से हाथ मिलाते बेन स्टोक्स.
श्री सुंदर ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा. “”वाशिंगटन लगातार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. लोग उसके प्रदर्शन को नजरअंदाज कर देते हैं. अन्य खिलाड़ियों को नियमित मौके मिलते हैं, केवल मेरे बेटे को नहीं मिलते. वाशिंगटन को लगातार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए जैसे उसने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में किया था. उसे पांच से दस सीधे मौके मिलने चाहिए. मेरे बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आश्चर्यजनक रूप से नहीं चुना गया था. चयनकर्ताओं को उसके प्रदर्शन को देखना चाहिए.”

“मेरे बेटे को सिर्फ एक या दो मैचों में असफल होने पर भी बाहर कर दिया जाता है. यह उचित नहीं है. वाशिंगटन ने 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ एक कठिन पिच पर नाबाद 85 रन बनाए थे और उसी साल अहमदाबाद में उसी टीम के खिलाफ 96* रन बनाए थे. अगर ये दो पारियां शतक में बदल जातीं, तो भी उसे बाहर कर दिया जाता. क्या इस तरह का दृष्टिकोण किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के लिए अपनाया गया है? वह इन सबके बाद बहुत मजबूत हो गया है और परिणाम वह प्रदर्शन है जिसे लोग अब देख रहे हैं,”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

वाशिंगटन सुंदर के पिता ने चयनकर्ताओं पर लगाया पक्षपात का आरोप



Source link