वाह! क्या डांस है… भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच में इस फैन ने लूट लिया मेला, एक्शन देख हंसी से हो जाएंगे लोटपोट

वाह! क्या डांस है… भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच में इस फैन ने लूट लिया मेला, एक्शन देख हंसी से हो जाएंगे लोटपोट


रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल की धुआंधार पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करवा लिया. इस टेस्ट मैच के दौरान एक फैन ने अपने डांस सेलिब्रेशन से महफिल लूट ली. इस शख्स ने टीम इंडिया की जर्सी और गुलाबी टोपी पहन रखी थी. बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट में भारत ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 425 रन बनाए और मैच ड्रॉ करवा लिया. रवींद्र जडेजा 107 और वॉशिंगटन सुंदर 101 रन पर नाबाद लौटे थे. शुभमन गिल ने 103 रन और केएल राहुल ने 90 रन बनाए थे.

अपने डांस सेलिब्रेशन से इस फैन ने लूट लिया मेला

मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में बैठे एक भारतीय फैन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. यह वाकया भारत की दूसरी पारी के दौरान 127 ओवर पूरे हो जाने के बाद का है. टीम इंडिया उस समय मैच बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही थी. वॉशिंगटन सुंदर (68 रन) और रवींद्र जडेजा (67 रन) क्रीज पर मौजूद थे. तब मैच खत्म होने में सिर्फ 26 ओवर ही बाकी रह गए थे.

रवि शास्त्री का रिएक्शन भी हुआ वायरल

127 ओवर पूरे हो जाने के बाद ओवर-ब्रेक के दौरान एक भारतीय फैन के डांस सेलिब्रेशन को कैमरों ने कैद कर लिया. इस शख्स का सेलिब्रेशन देखकर लाइव मैच में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा, ‘वाह! क्या सेलिब्रेशन है.’ भारतीय टीम को ड्रॉ की तरफ बढ़ता देखकर इस फैन ने जबरदस्त जोश के साथ डांस सेलिब्रेशन किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज

टीम इंडिया के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया. भारत एक ही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 7 बार 350+ रनों का आंकड़ा छूने वाला पहला देश बन गया है. इस मामले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने ही घर पर साल 1920-21 में इंग्लैंड के विरुद्ध एक ही टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ रन बनाए थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने विदेशी सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ साल 1948 और 1989 में खेली गई सीरीज में इस कारनामे को दोहराया. दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में छह-छह दफा 350+ रन बनाए.





Source link