शव पहुंचाने अस्पताल से घर तक मिलेंगे नि:शुल्क वाहन: सीएम ने 148 शव वाहनों को दिखाई हरी झंडी, कल से ही पूरे प्रदेश में मिलेगी सुविधा – Bhopal News

शव पहुंचाने अस्पताल से घर तक मिलेंगे नि:शुल्क वाहन:  सीएम ने 148 शव वाहनों को दिखाई हरी झंडी, कल से ही पूरे प्रदेश में मिलेगी सुविधा – Bhopal News


मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।

मप्र में किसी मरीज या घायल की मौत हो जाने पर अस्पताल से मृतक के घर तक शव ले जाने के लिए परिजनों को परेशान नहीं होना पडे़गा।

.

अब सरकारी अस्पतालों में निशुल्क शव वाहन की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश भर के लिए 148 शव वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र पटेल मौजूद थे।

सीएम बोले- साइकिल, बैलगाड़ी पर शव ले जाते समाचार देखे हैं शव वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा- मप्र सरकार द्वारा कई प्रकार की जनहितैषी और संवेदनशील योजनाएं लागू की है। वो योजनाएं कई राज्यों में पहली बार लागू हुई हैं। ऐसी एक अत्यंत संवेदनशील बड़ी योजना लागू हो रही है।

हम समाज के साथ खड़े दिखाई देना चाहते हैं। अगर कोई बीमार है तो उसे एम्बुलेंस लेकर अस्पताल आती है और उसे इलाज मिलता है।

लेकिन, किसी कारण वश शरीर छूट गया ऐसे में वो गरीब आदमी है साधन विहीन है दूर कहीं जाने वाला है तो वो अपने परिजन की लाश को कई बार साइकिल पर, हाथ में, बैलगाड़ी में ले जाते हुए कई बार समाचार पत्रों में न्यूज चैनल पर दृश्य देखे हैं।

हमने ये घोषणा की थी कि योजना में इस प्रकार का साधन बनाएंगे कि कोई अपने स्वजन को मृत अवस्था में घर तक ले जाना चाहते हैं तो सरकार उसको शव वाहन की सुविधा देगी।

CM हाउस के बाहर रवाना होने से पहले खडे़ शव वाहन।

हर जिले में रहेंगे दो शव वाहन सीएम ने कहा- बाकी देश के लिए हम आदर्श स्थिति में आ रहे हैं। पूरे देश में मप्र एकमात्र सरकार ये सुविधा दे रही है जिसके माध्यम से पूरे प्रदेश में 148 शव वाहन की व्यवस्था हमारे द्वारा की जा रही है।

जहां प्रत्येक जिले में दो शव वाहन सरकारी अस्पताल में किसी की मृत्यु होने पर वो शव को घर तक पहुंचाकर आएंगे। जहां मेडिकल कॉलेज हैं वहां दो-दो एक्स्ट्रा शव वाहन दे रहे हैं। कुल मिलाकर 4 शव वाहन अपने जिले के अंदर इस व्यवस्था के लिए रहेंगे।

कुल मिलाकर ये हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है और हमारी भावना है। हम सब सरकार की योजनाओं के माध्यम से उन समस्याओं का हल कर रहे हैं जो परस्पर एक दूसरे की पूरक हों।

फ्री मिलेगी सुविधा कल से होगी लागू स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह योजना चालू की है। हम शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं। ये जिला चिकित्सालय में पोस्ट मार्टम के बाद शव पहुंचाने के लिए शव वाहन की नि:शुल्क मिलेगी।

इसका पूरा खर्च मप्र सरकार उठाएगी। कल से ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा। मप्र ने इससे पहले एयर एंबुलेंस की सुविधा भी दी है।

राहगीर योजना से जान बचाने वालों को देंगे 25 हजार सीएम ने कहा- मप्र सरकार ने राहगीर योजना शुरु की किसी जगह पर कोई एक्सीडेंट होता है और एक घंटे के अंदर उस घायल को अस्पताल पहुंचाए और गंभीर घायल की जान बचती है तो हमारे द्वारा 25 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है। इन योजनाओं के माध्यम से जनता में जागरूकता आएगी और हम जनता की सेवा कर पाएं ये हमारा संकल्प है।



Source link