शाजापुर में सोमवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया।
.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजपाल सिंह जादौन ने बताया कि एक दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया। तीन से चार क्लिनिक भी जांचे गए। कसेरा बाजार में स्थित डॉ. अख्तर का क्लिनिक बिना पंजीयन के संचालित हो रहा था। टीम ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. जादौन ने बताया कि जांच के दौरान एमटीपी किट्स और एनआरएच ड्रग्स सहित अन्य महत्वपूर्ण दवाओं की जांच की गई। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के निर्देशानुसार शहर के सभी मेडिकल स्टोर्स की चरणबद्ध तरीके से जांच होगी। अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग अवैध रूप से चल रहे क्लिनिकों के प्रति गंभीर है। बिना अनुमति के मरीजों का उपचार करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। डॉ. जादौन ने बताया कि अब तक की जांच में किसी भी मेडिकल स्टोर पर बड़ी अनियमितता नहीं मिली है।