शिवमय हुआ भिंड: वनखंडेश्वर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़: सावन के तीसरे सोमवार श्नद्धालुओं ने भोलेनाथ का किया अभिषेक, कतार में लगकर किए दर्शन – Bhind News

शिवमय हुआ भिंड: वनखंडेश्वर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़:  सावन के तीसरे सोमवार श्नद्धालुओं ने भोलेनाथ का किया अभिषेक, कतार में लगकर किए दर्शन – Bhind News


सावन का पावन महीना और सोमवार का विशेष दिन – भिंड में आज आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। शिवभक्ति की अनवरत धारा में डूबा पूरा जिला ‘हर हर महादेव’ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। सुबह की पहली किरण से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं का तांता जारी रहा।

.

ऐतिहासिक वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी गई, जहां सुबह 4 बजे से ही भक्तों की कतारें लगना शुरू हो गईं। भीषण गर्मी और उमस के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। अब तक 5000 से अधिक भक्तों ने यहां जलाभिषेक किया।

शहर से लेकर गांव तक हर शिवालय में भक्तिमय माहौल का नजारा देखने को मिला। कुंडेश्वर, अर्जेंटेश्वर, कालेश्वर समेत सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष श्रृंगार और पूजन हुआ। कांवड़ियों की टोलियां गंगाजल लेकर पैदल यात्रा कर रही हैं। मंदिरों में अखंड रामायण पाठ और संगीतमय सुंदरकांड की स्वर लहरियां वातावरण को दिव्य बना रही हैं।

वनखंडेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।

जिले में शिवालयों पर श्रद्धा का सैलाब शहर के कुंडेश्वर, अर्जेंटेश्वर, कालेश्वर, गौरेश्वर और अर्धनरेश्वर महादेव मंदिरों सहित उमरी, अटेर और लहार क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में विशेष श्रृंगार, अभिषेक और पूजन अनुष्ठान संपन्न हुए। हर स्थान पर भक्तों की टोलियां ‘कांवड़ यात्रा’ के साथ गंगाजल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रही हैं। श्रद्धालुओं द्वारा जाप, रुद्राभिषेक और पार्थिव शिवलिंग निर्माण का दौर जारी है। श्रावण मास की शिवभक्ति सिर्फ मंदिरों तक सीमित नहीं रही। आश्रमों, गुरुकुलों और भक्तों के घरों में भी रुद्राभिषेक, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और ॐ नम: शिवाय के जाप अनवरत जारी हैं। वातावरण में आस्था की एक अद्भुत ऊर्जा महसूस की जा रही है।

अखंड पाठ और संगीतमय सुंदरकांड से शिवालय गूंज रहे हैं। शहर के कई शिवालयों में श्रावण के पहले सोमवार से ही अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है। साथ ही सुबह और शाम को संगीतमय सुंदरकांड का पाठ भी श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से सराबोर कर रहा है। हर दिन भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है।

पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालु।

पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर पूजा अर्चना में जुटे श्रद्धालु।

सावन के तीसरे सोमवार का महत्व

  • भगवान शिव को प्रसन्न करने का विशेष दिन।
  • व्रत रखने से मिलती है अखंड सौभाग्य की प्राप्ति।
  • शिव-पार्वती की आराधना से घर में आती है सुख, शांति और समृद्धि।
  • ऐसे करें पूजा अर्चना
  • प्रातः स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
  • भगवान शिव का जल, दूध व गंगाजल से अभिषेक करें।
  • बेलपत्र, धतूरा, भांग और पुष्प अर्पित करें।
  • “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें।
  • पूरे दिन व्रत रखें और फलाहार करें।
  • सूर्यास्त के बाद ही भोजन ग्रहण करें।
मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।

मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।



Source link