सरकारी स्‍कूल में टीचर की हैवानियत, गाय से क्रूरता, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार

सरकारी स्‍कूल में टीचर की हैवानियत, गाय से क्रूरता, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार


Last Updated:

Rajgarh News : मध्य प्रदेश के सारंगपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद रशीद पर गंभीर आरोप लगे हैं. वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में उसे स्कूल परिसर में एक गाय के साथ कुकर्म करते हुए देखा गया. वीडिय…और पढ़ें

सारंगपुर की घटना पर एसपी राजगढ़ अमित तोलानी ने एक्‍शन लिया है.

हाइलाइट्स

  • CCTV में कैद शर्मनाक हरकत, टीचर पकड़ाया.
  • धारा 153-A के तहत कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार.
  • धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में केस दर्ज.
राहुल विजयवर्गीय
सारंगपुर:
राजगढ़ जिले के सारंगपुर ब्लॉक से एक शर्मनाक और धार्मिक रूप से संवेदनशील मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. यहां के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद रशीद को एक गाय के साथ क्रूरता करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है. यह फुटेज जैसे ही वायरल हुआ, पूरे कस्बे में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. एसपी राजगढ़ अमित तोलानी ने कहा कि मोहम्मद राशिद के द्वारा गाय के साथ गलत काम किया गया. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना सरकारी माध्यमिक शाला परिसर की बताई जा रही है, जहां विद्यालय में लगे कैमरे में यह दृश्य रिकॉर्ड हुआ. फुटेज में आरोपी शिक्षक को स्कूल परिसर में एक गाय के साथ अनुचित और अमानवीय व्यवहार करते हुए देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, जिससे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई. घटना को देखते हुए स्कूल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस और खुफिया इकाइयाँ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कानून-व्यवस्था न बिगड़े. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, धारा 153-A के तहत केस दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारंगपुर थाना पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज की और आरोपी मोहम्मद रशीद को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-A के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो धार्मिक भावनाएं भड़काने और समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने से संबंधित है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है.

धार्मिक संगठनों का हंगामा
घटना के बाद इलाके में कई हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. गोरक्षा समितियों और बजरंग दल जैसे संगठनों ने आरोपी को फांसी तक की सजा देने की मांग की है. थाने के बाहर प्रदर्शन और जुलूस के साथ नारेबाजी की गई. दूसरी ओर, यूथ कांग्रेस ने इस घटना को लेकर शिवराज सरकार पर सीधा हमला बोला और बयान जारी किया— “भाजपा राज में न गायें सुरक्षित हैं, न बेटियाँ.” सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा गरमा गया है.

कानूनी सख्ती की मांग
धारा 153-A के तहत दोषी पाए जाने पर आरोपी को 3 से 5 साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है. चूंकि यह मामला गाय से जुड़ा हुआ है, जो बहुसंख्यक समुदाय की आस्था से जुड़ा विषय है, इसलिए पुलिस और प्रशासन पर अतिरिक्त दबाव है कि इस मामले में कठोर कदम उठाए जाएं.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

सरकारी स्‍कूल में टीचर ने की गाय से क्रूरता, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप



Source link