सांप फन फैलाकर करता रहा इंतजार, नेवले ने दिखा दी चालाकी, Video

सांप फन फैलाकर करता रहा इंतजार, नेवले ने दिखा दी चालाकी, Video


Last Updated:

Balaghat News: सांप मुख्य सड़क पर फन फैलाए बैठा रहा, वहीं नेवला कभी इधर जाता तो कभी उधर जाता. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि सांप भी कंफ्यूज हो रहा है कि करना क्या है.

बालाघाट. सांप और नेवले की दुश्मनी के किस्से तो आपने सुने ही होंगे. इसका जिक्र किस्सों और कहानियों में तो है ही लेकिन अब उनकी लड़ाई के किस्से न सिर्फ लोक कथाओं में बल्कि हकीकत में भी देखने को मिल रहे हैं. अब हाल ही का एक वीडियो बालाघाट के कटंगी का वायरल हो रहा है, जिसमें सांप नेवले पर हमला करता है, तो नेवला भी चालाकी दिखाता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, बालाघाट के कटंगी के पास एक गांव है, जिसका नाम खमरिया है. यहां पर रविवार की सुबह एक ऐसी घटना हुई, जिसे देखने के लिए लोग अपने घरों से निकल आए. वह सिर्फ घटना को देख ही नहीं रहे बल्कि इसे अपने मोबाइल में कैद भी करने लगे. दरअसल सीन यह था कि सांप अपना फन फैलाए नेवले के इंतजार में था, तो नेवला भी बड़ी चालाकी से सांप को चकमा दे रहा था.

कौन सा सांप होता है नाग? नागमणि, नागलोक और इच्छाधारी सांपों की क्या है सच्चाई

नेवले ने सांप को किया कंफ्यूज
सांप मेन रोड पर फन फैलाए बैठा रहा, वहीं नेवला कभी इधर जाता तो कभी उधर. वीडियो देख लग रहा है मानो सांप भी कंफ्यूज हो रहा है कि करना क्या है लेकिन सांप भी जिद पड अड़ा रहा और नेवले से लड़ने के लिए पूरी ताकत से संघर्ष करता रहा. वहीं नेवले की भी चालाकी की दाद देनी पड़ेगी. वह बार-बार सांप को चकमा देता और हमला करता रहा.

सांप के करीब जाता और हमला करता
वायरल वीडियो में सांप फन फैलाए तैयार खड़ा था. लग रहा था कि वह नेवले को छोड़ेगा नहीं लेकिन नेवला भी शातिर निकला. वह बार-बार सांप के करीब जाता और सांप हमला करता. इतने में नेवला फिर लौट जाता और सांप को चिढ़ाता.

20 मिनट चली सांप और नेवले की लड़ाई
इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोग अपने फोन को निकालकर उनकी लड़ाई को कैमरे में कैद करने लगे. सांप नेवले की लड़ाई करीब 20 मिनट तक चलती रही. वहीं भीड़ बढ़ती देख दोनों जीव वहां से चल दिए.

homemadhya-pradesh

सांप फन फैलाकर करता रहा इंतजार, नेवले ने दिखा दी चालाकी, Video



Source link