सिवनी जिले में 850.50 मैट्रिक टन यूरिया उर्वरक पहुंचा है। अब तक यहां के किसान यूरिया की कमी से परेशान थे। वे बार-बार अधिकारियों से मिलकर यूरिया की मांग कर रहे थे।
.
कलेक्टर संस्कृति जैन ने बताया कि किसानों को संतुलित एवं पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है।
सोमवार को प्राप्त रैक से सहकारी क्षेत्र में 511 मीट्रिक टन, निजी क्षेत्र में 254.40 मीट्रिक टन तथा एमपी एग्रो के उर्वरक विक्रय केंद्र में 25 मीट्रिक टन यूरिया पहुंच रहा है।
इसके अलावा, जबलपुर जिले में इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के रैक से सिवनी जिले को 120 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है। यह डबल लॉक केंद्र लखनादौन के माध्यम से धूमा एवं लखनादौन समिति को पहुंचा है। साथ ही सीधे रैक पॉइंट से कुडारी एवं केदारपुर समिति को भी यूरिया उर्वरक पहुंचाया गया है।
छिंदवाड़ा में लगने वाली कोरोमंडल लिमिटेड कंपनी की रैक से सिवनी जिले को 500 मीट्रिक टन यूरिया सहकारी क्षेत्र में उपलब्ध हो रहा है। यह सेवा सहकारी समितियों, मार्केटिंग समितियों एवं एमपी एग्रो सिवनी को प्राप्त हो रहा है। इन कंपनियों की रैक से निजी उर्वरक विक्रेताओं को भी उर्वरकों की उपलब्धता हो रही है।