सीएम हेल्पलाइन पर डरा-धमकाकर शिकायत बंद कराने का दावा: पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव को लिखा- समाधान हो वरना पत्रों की होली जलाएंगे – Bhind News

सीएम हेल्पलाइन पर डरा-धमकाकर शिकायत बंद कराने का दावा:  पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने मुख्य सचिव को लिखा- समाधान हो वरना पत्रों की होली जलाएंगे – Bhind News



प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह।

भिंड में कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले में सीएम हेल्पलाइन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि शिकायत करने वालों को न सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि कुछ मामलों में थानों में ब

.

उन्होंने कहा कि यदि शिकायत कर्ता को समाधान नहीं मिला तो जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में इन पत्रों की होली ​कलेक्ट्रेट परिसर में जलाएंगे।

शिकायतकर्ताओं को परेशान करने का दावा सोमवार शाम भिंड शहर में प्रेस वार्ता के दौरान डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम हेल्पलाइन 181 के दुरुपयोग को लेकर जिला प्रशासन पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित समाधान था, लेकिन भिंड जिले में इसका उल्टा हो रहा है। यहां अधिकारी और कर्मचारी शिकायतकर्ताओं को ही प्रताड़ित कर रहे हैं।

उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि भिंड जिले में कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जहां हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने वालों को पुलिस में बंद किया गया। उन्होंने चार मामलों का जिक्र भी किया।

  • राधा निवासी ग्राम चिरौली, थाना लहार।
  • पप्पू राठौर, ग्राम देवजू का पुरा मछण्ड, थाना रौन।
  • गोलू कुशवाह, तला मोहल्ला, मछण्ड थाना रौन।
  • सुनील कुशवाह, ग्राम रिदौली, थाना अटेर।

डॉ. सिंह ने आरोप लगाया कि इन लोगों को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के कारण दबाव में लिया गया, धमकाया गया और थाने में प्रताड़ित किया गया।

मुख्य सचिव से कार्रवाई की मांग पत्र में डॉ. सिंह ने लिखा कि सीएम हेल्पलाइन जैसी योजनाओं का उद्देश्य यदि सही ढंग से पूरा न हो और अधिकारी इसे बंद कराने का हथियार बना लें, तो इससे आम नागरिकों का भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने मांग की कि दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी शिकायतकर्ता डर के कारण पीछे न हटे।



Source link