सीहोर मंडी थाना प्रभारी माया सिंह लाइन अटैच: मंदिर की सुरक्षा में चूक आने के दो दिन बाद हटाया; सरकार का हुआ था विरोध – Sehore News

सीहोर मंडी थाना प्रभारी माया सिंह लाइन अटैच:  मंदिर की सुरक्षा में चूक आने के दो दिन बाद हटाया; सरकार का हुआ था विरोध – Sehore News


सीहोर नगर के गणेश मंदिर में पुजारी के पुत्र जय दुबे और मंदिर सेवकों से मारपीट व धमकी देने के मामले में पुलिस प्रशासन ने दो दिन बाद कार्रवाई की है। सोमवार को मंडी थाना प्रभारी माया सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया। हालांकि आधिकारिक रूप से कार्रवाई का कार

.

घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया था। कांग्रेस ने मंदिर की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया था। वहीं, ब्राह्मण समाज ने बैठक कर विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि आरोपी महेश यादव पर केवल जमानती धाराओं में केस दर्ज किया गया, जबकि गंभीर आरोपों के बावजूद उचित कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।

ब्राह्मण समाज ने ऐलान किया है कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पहले 26 जुलाई को मंदिर के पुजारी की शिकायत पर आरोपी महेश यादव के खिलाफ धारा 296, 351(2) बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया था।

आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया, लेकिन मामले में ढिलाई को लेकर स्थानीय लोगों और संगठनों में नाराजगी बनी हुई थी।

अब मंडी टीआई को लाइन अटैच किए जाने को इसी मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें सीहोर गणेश मंदिर के पुजारी को मारने बका ताना

सीहोर में प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में एक शख्स बका लेकर घुस आया। उसने मंदिर के पुजारी जय दुबे के बेटे और लोकेश सोनी नाम के एक सेवक पर धारदार हथियार तान दिया और हमले की कोशिश की। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। पूरी खबर पढ़ें



Source link