Last Updated:
Shubman Gill reaction after Manchester test draw: शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद कहा कि टीम इंडिया महान टीम बन गई है. और उसने यह दिखा दिया है कि मुश्किल समय में वह घबराने वाली नहीं है. चौथा टेस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने चाैथे टेस्ट मैच में शतक जड़ा
- गिल इंग्लैंड सीरीज में 700 प्लस रन बना चुके हैं
- भारतीय कप्तान इस दौरे पर 4 शतक जड़ चुके हैं
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद साथी बल्लेबाजों की जमकर प्रशंसा की. गिल ने कहा है कि भारत को चौथे दिन केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी से विश्वास हो गया कि उनकी टीम महान टीम क्यों है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाये दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को हार से बचाया. इस परिणाम से भारत के पास अब पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने का मौका होगा.
सुंदर ने कहा कि क्रीज पर जडेजा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की मौजूदगी से उन्हें काफी फायदा हुआ. उन्होंने कहा, ‘जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की. स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिल रही थी. इसलिए, हम सिर्फ गेंद को ध्यान से देखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे. ऐसे में मैच ड्रॉ कराना काफी खास रहा. सुंदर ने कहा, ‘पूरी टीम के लिए यह ड्रॉ वास्तव के लिए बहुत मायने रखता है और मुझे यकीन है कि हमें इस मैच से और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा.’ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और इसका पांचवां तथा आखिरी टेस्ट बृहस्पतिवार से लंदन (द ओवल) में खेला जाएगा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें