140 ओवर तक… भारत ने दिखा दिया कि वह एक महान टीम है, गिल के बड़े बोल

140  ओवर तक… भारत ने दिखा दिया कि वह एक महान टीम है, गिल के बड़े बोल


Last Updated:

Shubman Gill reaction after Manchester test draw: शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद कहा कि टीम इंडिया महान टीम बन गई है. और उसने यह दिखा दिया है कि मुश्किल समय में वह घबराने वाली नहीं है. चौथा टेस…और पढ़ें

शुभमन गिल ने भारत को महान टीम बताया.

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल ने चाैथे टेस्ट मैच में शतक जड़ा
  • गिल इंग्लैंड सीरीज में 700 प्लस रन बना चुके हैं
  • भारतीय कप्तान इस दौरे पर 4 शतक जड़ चुके हैं

नई दिल्ली. शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद साथी बल्लेबाजों की जमकर प्रशंसा की. गिल ने कहा है कि भारत को चौथे दिन केएल राहुल के साथ उनकी साझेदारी से विश्वास हो गया कि उनकी टीम महान टीम क्यों है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 311 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बिना कोई रन बनाये दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को हार से बचाया. इस परिणाम से भारत के पास अब पांच मैचों की सीरीज में बराबरी करने का मौका होगा.

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, ‘40 ओवर तक एक ही मानसिकता बनाए रखना बहुत चुनौतीपूर्ण है. एक अच्छी टीम और एक महान टीम में यही अंतर होता है. मुझे लगता है कि हमने आज यह दिखाया कि हम एक महान टीम हैं. शून्य रन पर दो विकेट गंवाने के बाद मुझे लगता है कि मेरे और केएल (राहुल) भाई के बीच की साझेदारी ने उम्मीद जगा दी थी कि हम इस काम को कर सकते हैं. मैं बेहद, बेहद खुश हूं. जिस स्थिति में हम कल थे, वहां से ड्रॉ हासिल कर पाना बेहद संतोषजनक है.

केएल राहुल ने धैर्य और एकाग्रता का परिचय देते हुए 90 रन की पारी खेली और गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर टीम के लिए मजबूत नींव तैयार की इसके बाद जडेजा और सुंदर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा. पहली बार टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे 25 साल के गिल इस सीरीज में शानदार लय में है और एक दोहरा शतक सहित चार शतकों की मदद से 700 से ज्यादा रन बना चुके है. उन्होंने हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेली की इस पारी को अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया.

शुभमन गिल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी सबसे संतोषजनक पारी थी. गिल जब आउट हुए उस समय टीम के सामने दो सत्र निकालने की चुनौती थी और विकेटकीपर ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण यह काफी मुश्किल काम था. जडेजा और सुंदर ने एकाग्रता और धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए इस जिम्मेदारी को दिलेरी से निभाया. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को दिन के आखिरी दो सत्र में कोई मौका नहीं दिया. गिल ने अपने टीम के साथियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब जड्डू भाई और वॉशी बल्लेबाजी कर रहे थे, तो यह आसान नहीं था. गेंद कुछ ना कुछ हरकत कर रही थी उन्होंने हालांकि जिस तरह से धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा उससे आपको एहसास होता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है.

सुंदर के लिए यह पारी बहुत खास थी क्योंकि यह उनका पहला टेस्ट शतक था. उनका यह शतक तब आया जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थीं. सुंदर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह शतक मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसे अपने परिवार को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे क्रिकेट शुरू करने के पहले दिन से ही मेरा बहुत साथ दिया है. इसलिए, यह निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मेरे परिवार के लिये यह उससे भी अधिक मायने रखता है.

सुंदर ने कहा कि क्रीज पर जडेजा जैसे अनुभवी बल्लेबाज की मौजूदगी से उन्हें काफी फायदा हुआ. उन्होंने कहा, ‘जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की. स्पिनरों को पिच से काफी मदद मिल रही थी. इसलिए, हम सिर्फ गेंद को ध्यान से देखने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे. ऐसे में मैच ड्रॉ कराना काफी खास रहा. सुंदर ने कहा, ‘पूरी टीम के लिए यह ड्रॉ वास्तव के लिए बहुत मायने रखता है और मुझे यकीन है कि हमें इस मैच से और अधिक आत्मविश्वास मिलेगा.’ इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और इसका पांचवां तथा आखिरी टेस्ट बृहस्पतिवार से लंदन (द ओवल) में खेला जाएगा.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

140 ओवर तक… भारत ने दिखा दिया कि वह एक महान टीम है, गिल के बड़े बोल



Source link