205 रन और 7 विकेट… खूंखार ऑलराउंडर ने दिग्गज के करियर पर लगाया ग्रहण, 5वें टेस्ट से भी बाहर होना तय

205 रन और 7 विकेट… खूंखार ऑलराउंडर ने दिग्गज के करियर पर लगाया ग्रहण, 5वें टेस्ट से भी बाहर होना तय


India vs England: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया मेजबानों से आंख से आंख मिलाती नजर आ रही है. कई युवाओं को इस सीरीज में मौका मिला. जिसमें से एक नाम ऐसा भी है जिसने टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी के टेस्ट करियर पर ग्रहण लगा दिया है. इस ऑलराउंडर ने महज 3 टेस्ट में रनों का अंबार लगा दिया. वहीं, बॉलिंग से भी सभी का ध्यान खींचा है. जिसके बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी का बाहर होना तय माना जा रहा है. 

कौन है ये ऑलराउंडर? 

हम बात कर रहे हैं युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर की. उन्होंने इस सीरीज में अभी तीन टेस्ट खेले हैं. जिसमें शानदार प्रदर्शन किया है. इन मुकाबलों में सुंदर ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. 3 टेस्ट में अभी तक सुंदर ने 207 रन बनाए हैं और 7 विकेट भी अपने नाम किए. सुंदर ने चौथे टेस्ट में रविंद्र जडेजा के साथ शानदार पार्टनरशिप की और शतकीय पारी खेली. 

इस खिलाड़ी के करियर पर ‘ग्रहण’

सुंदर ने टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के करियर पर ग्रहण लगा दिया है. कुलदीप को इस टेस्ट सीरीज में एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. कुलदीप ने अभी तक 13 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 56 विकेट दर्ज हैं. शानदार आंकड़ों के बावजूद उन्हें इस टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है. बैटिंग में गहराई के चलते वाशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई. 

ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: 6 विकेट और 141 रन और ‘मैन ऑफ द मैच’… फिर भी सबसे बड़े गुनहगार बेन स्टोक्स, मैच पहले ही की ये गलती

आखिरी टेस्ट में भी मौका मुश्किल

चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान था. सुंदर, जडेजा और शुभमन गिल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले को ड्रॉ करवाया. अब कुलदीप का आखिरी टेस्ट में भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है. 5वां टेस्ट भी सीरीज के लिहाज से टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. ऐसे में इस मैच में भी सुंदर को मौका मिलने की संभावना है. 



Source link