44 चौके-छक्के… 401 रन, वैभव सूर्यवंशी ने 4 खिलाड़ियों को बताया योद्धा

44 चौके-छक्के… 401 रन,  वैभव सूर्यवंशी ने 4 खिलाड़ियों को बताया योद्धा


Last Updated:

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 401 रन बनाने वाले चार खिलाड़ियों को योद्धा बताया है. भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच को अंतिम दिन ड्रॉ करा लिया. इस ऐतिहासिक ड्रॉ में भारत…और पढ़ें

वैभव सूर्यवंशी ने इन खिलाड़ियों को वॉरियर कहा.

हाइलाइट्स

  • वैभव सूर्यवंशी देश के उभरते हुए क्रिकेटर हैं
  • सूर्यवंशी ने हाल में इंग्लैंड में अंडर 19 टीम से सीरीज खेली थी
  • वनडे में वैभव का बल्ला खूब हल्ला बोला था

नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी ने सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को योद्धा बताया है. उन्होंने कहा ये खिलाड़ वॉरियर हैं. इन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलकर मुकाबले को ड्रॉ कराया. इन चारों खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में रनों का अंबार लगा दिया. भारतीय चौकड़ी ने 401 रन बनाए. उन्होंने जज्बे वाली पारी खेलेकर ऐतिहासिक ड्रॉ कराया. भारतीय टीम पहली पारी में 311 रन से पिछड़ रही थी. फिर दूसरी पारी में उसने शून्य के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद गिल और केएल ने सूझबूझ से बैटिंग की ओर टीम को मुश्किल से निकाला. बाकी का काम रवींद्र जडेजा और सुंदर ने किया.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में केएल राहुल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की तस्वीरें शेयर की जिसमें इन चारों बललेबाजों के दूसरी पारी में बनाए गए रन संख्या को भी दिखाया है. राहुल ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 90 रन बनाए जबकि गिल ने 103 रन बनाए वहीं रवींद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन और वॉशिंगटन सुदर ने नाबाद 101 रन की पारी खेली.

44 छक्के और चौके की मदद से 401 रन बने

कप्तान शुभमन गिल ने 238 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाए वहीं केएल राहुल ने 230 गेंदों पर 90 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके जड़े. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के मी ददब से नाबाद 101 रन की पारी खेली. जडेजा ने 185 गेंदों पर 107 रन बनाए. इस दौरान उन्होने 13 चौके और एक छक्का जड़ा.

मैनचेस्टर टेस्ट में अंतिम दिन आखिरी सेशन में आया नाटकीय मोड़

चौथे टेस्ट मैच उस समय नाटकीय मोड़ आ गया जब भारतीय बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के मैच के अंतिम घंटे की शुरुआत से पहले ड्रॉ पर सहमति जताने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. टेस्ट मैच में यह प्रावधान है कि अगर दोनों कप्तानों को लगता है कि मैच का नतीजा आना असंभव है, तो वे हाथ मिलाकर ड्रॉ पर सहमत हो सकते हैं.

मैच को ड्रॉ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद जडेजा और सुंदर जब  क्रमशः 89 और 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने स्टोक्स के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान इसके बाद बेहद नाराज हो गए. इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक के करीब होने के कारण बल्लेबाजी जारी रखने का फैसला किया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

44 चौके-छक्के… 401 रन, वैभव सूर्यवंशी ने 4 खिलाड़ियों को बताया योद्धा



Source link