49 रन पर थे कोहली, हाथ मिलाकर अंग्रेज कप्तान से मैच कर दिया था खत्म

49 रन पर थे कोहली, हाथ मिलाकर अंग्रेज कप्तान से मैच कर दिया था खत्म


Last Updated:

India England Test in Rajkot 2016 : बेन स्टोक्स और रवींद्रे जडेजा के बीच मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन मैच ड्रॉ कराने पर सहमति ना बन पाने पर बवाल मचा हुआ है. ऐसे में 2016 में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच का …और पढ़ें

विराट कोहली ने 2016 में 49 रन पर खेलते हुए मैच ड्रॉ कराने पर इंग्लैंड के कप्तान से जताई थी सहमति
नई दिल्ली. मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तरफ से मैच खत्म करने के प्रस्ताव को ठुकाया. उन्होंने अपने और वाशिंगटन सुंदर के शतक पूरा करने का इंतजार किया इसे लेकर अंग्रेज बवाल मचा रहे हैं. मैच के आखिरी दिन आखिरी सेशन में महज 15 ओवर का खेल बचा था और इंग्लैंड के कप्तान आगे गेंदबाजी करना नहीं चाहते थे तब जडेजा और सुंदर दोनों शतक के करीब थे. दोनों ने अंग्रेजों को गेंदबाजी करने पर मजबूर किया और शतक बनाने के बाद ही मैच को खत्म करने का फैसला लिया. ऐसा ही एक घटना 2016 में हुई थी जब विराट कोहली ने 49 रन पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच खत्म करने पर सहमति जताई थी.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम की तरफ से मैच को जारी रखने पर सवाल उठाया. उनका मानना है कि मैच का जब नतीजा नहीं आना तो गेंदबाजों को जबरदस्ती मैदान पर रखने का क्या मतलब बनता है. वहीं कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल का साफ कहना है कि अगर कोई बल्लेबाज 85 या 90 रन पर है तो उसे शतक पूरा करने का हक है. ऐसे में रवींद्र जडेजा ने जो फैसला लिया वो बिल्कुल सही था.





Source link