Last Updated:
SUV आजकल खरीदारों की पहली पसंद हैं. टाटा, हुंडई, MG और महिंद्रा ने ब्लैक एडिशन पेश किए हैं, जैसे टाटा हैरियर.ev स्टेल्थ, हुंडई क्रेटा नाइट, MG Gloster ब्लैकस्टॉर्म और महिंद्रा स्कॉर्पियो N कार्बन एडिशन.
SUV आजकल ज्यादातर खरीदारों की पहली पसंद बन गई हैं, क्योंकि ये प्रैक्टिकल, कंफर्टेबल और स्पेसियस होती हैं. इसके अलावा, SUV का दमदार लुक और रोड पर उनकी उपस्थिति भी इन्हें पॉपुलर बनाती है. भारत में ज्यादातर SUV दिखने में शानदार और दमदार होती हैं. इन SUV को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए, ज्यादातर ब्रांड्स ने डार्क या ब्लैक एडिशन पेश करना शुरू कर दिया है. ये डार्क एडिशन अलग-अलग ब्रांड्स से भीड़ में अलग दिखते हैं और अधिक खरीदारों को अट्रैक्ट करते हैं. यहां हम आपको ऐसी ही 5 एसयूवी के बारे में बताएंगे जो ब्लैक कलर में सबसे शानदार दिखती हैं.

टाटा ने एक नया एडिशन पेश किया है जिसे स्टेल्थ एडिशन कहा जाता है. ब्रांड ने अपने नए हैरियर.ev में स्टेल्थ एडिशन पेश करने का फैसला किया. स्टेल्थ एडिशन में मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश है, जो SUV के मस्कुलर डिजाइन को हाइलाइट करता है. स्टेल्थ एडिशन पेंट स्कीम के साथ हैरियर.ev बहुत ही अनोखा और दमदार दिखता है.

Curvv EV को भी डार्क एडिशन मिलता है, जो पहले से ही अच्छे दिखने वाले कूप SUV के डिजाइन को और भी बेहतर बनाता है. इसमें ब्लैक पेंट जॉब, 18-इंच डार्क-थीम अलॉय व्हील्स, डार्क बैजिंग, ग्लॉस पियानो ब्लैक में रियर स्पॉइलर, वेलकम लाइट के साथ फ्लश डोर हैंडल्स, लेदर सीट्स और ब्लैक इंटीरियर, और एंबियंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं.

हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक है. क्रेटा एक अच्छे दिखने वाली SUV है, और यह नाइट एडिशन के साथ और भी बेहतर हो जाती है. नाइट एडिशन में हुंडई बैज, व्हील्स, ग्रिल, रूफ और इंटीरियर जैसे ब्लैक-आउट एलिमेंट्स शामिल हैं.

MG Gloster एक बड़ी SUV है जिसमें शानदार रोड प्रेजेंस और दमदार लुक है. Gloster SUV काफी मस्कुलर और रग्ड दिखती है, और ब्लैकस्टॉर्म एडिशन डिजाइन को और भी बेहतर बनाता है. ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में ब्लैक-आउट ग्रिल, रेड ब्रेक कैलिपर्स, ब्लैक और रेड ORVMs, हेडलाइट्स में रेड एलिमेंट्स, ब्लैक-आउट फ्रंट और रियर बंपर पर रेड हाइलाइट्स और ब्लैक अलॉय व्हील्स शामिल हैं. इंटीरियर भी ब्लैक थीम में है, जिससे SUV को स्पोर्टी अपील मिलती है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो N बाजार में सबसे अच्छी SUV में से एक है और भारतीय SUV उत्साही लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. ब्रांड अब स्कॉर्पियो N को कार्बन एडिशन के साथ पेश करता है. स्कॉर्पियो N एक विशाल SUV है जिसमें शानदार रोड प्रेजेंस है, और कार्बन एडिशन इसके लुक को और भी बेहतर बनाता है. कार्बन एडिशन में स्मोक्ड हेडलैंप्स और टेललैंप्स, डार्क क्रोम ग्रिल, 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स, डार्क क्रोम रूफ रेल्स, डार्क इंटीरियर थीम और लेदर सीट्स शामिल हैं.