Last Updated:
Bhopal Metro Update: भोपाल मेट्रो का पीएम मोदी उद्घाटन कर सकते हैं. सीएम मोहन यादव ने रविवार को मेट्रो का निरीक्षण किया. ट्रायल रन के बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण बातें बताईं, जानें…
हाइलाइट्स
- भोपाल मेट्रो अक्टूबर 2025 तक शुरू होगी
- सीएम मोहन यादव ने मेट्रो का ट्रायल रन किया
- सुभाष नगर से एम्स तक 11 मिनट में सफर पूरा
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने भोपाल और इंदौर में शहरी परिवहन को बेहतर बनाने पर प्रकाश डाला. इंदौर मेट्रो पहले से ही चालू है. इस साल के अंत तक पूरी कॉरिडोर कनेक्टिविटी मिलने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पुष्टि की कि भोपाल मेट्रो के चरण I और II, जिसमें ऑरेंज और ब्लू लाइनें शामिल हैं का निर्माण 2030 तक पूरा होने का लक्ष्य है.
सीएम मोहन यादव ने किया सफर…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल के सुभाषनगर से एम्स तक मेट्रो के ट्रायल रन का सफर किया. मात्र 11 मिनट में सुभाषनगर स्टेशन से एम्स तक मेट्रो का सफर पूरा हुआ. इस दौरान ट्रेन की औसत स्पीड 40 किमी/घंटा रही. बता दें, इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 2,225 करोड़ रुपये है. इस रूट पर लगभग 7.5 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इसमें आठ स्टेशन होंगे. मेट्रो में यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं होंगी. इसमें एस्केलेटर, लिफ्ट और ऑटोमेटिक किराया सिस्टम होगा. दिव्यांग लोगों के लिए भी इसमें खास इंतजाम किए गए हैं.