Chhindwara News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई ब्लॉक स्थित राजढाना गांव में रविवार को तेज बारिश के बाद आई बाढ़ में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक किसान अपनी बैलगाड़ी से उफनती नदी पार कर रहा था, तभी पानी के तेज बहाव में बैलगाड़ी बह गई. हालात खतरनाक होने के बावजूद किसान ने हिम्मत नहीं हारी. करीब एक घंटे की मशक्कत और साहस के बाद उसने न सिर्फ अपनी जान बचाई, बल्कि दोनों बैलों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गनीमत रही कि समय रहते किसान ने बहादुरी से हालात संभाल लिए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
Source link
Flood Video: दिलेर है ये किसान! उफनती नदी में बैलगाड़ी बही तो कूदकर बैलों को बचाया
