Google Maps ने फिर दिया धोखा! ऑडी Q3 ड्राइवर ने चुकाई भारी कीमत

Google Maps ने फिर दिया धोखा! ऑडी Q3 ड्राइवर ने चुकाई भारी कीमत


Last Updated:

नवी मुंबई में एक महिला ने गलती से अपनी ऑडी Q3 SUV को खाई में गिरा दिया, इसका कारण गूगल मैप्स को बताया. कोस्ट गार्ड पुलिस ने समय पर पहुंचकर कार को सुरक्षित स्थान पर खींच लिया. महिला सुरक्षित है.

हाइलाइट्स

  • गूगल मैप्स की गलती से महिला की ऑडी खाई में गिरी.
  • कोस्ट गार्ड पुलिस ने समय पर पहुंचकर कार को सुरक्षित निकाला.
  • महिला सुरक्षित है, उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई.
नई दिल्ली. टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है और साथ ही हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इसका इस्तेमाल भी. हर गुजरते दिन के साथ लोग अपने स्मार्ट डिवाइस पर ज्यादा निर्भर होते जा रहे हैं. हालांकि, टेक्नोलॉजी का काम लोगों की लाइफ को और आसान बनाना है, लेकिन कभी-कभी यह गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है. नवी मुंबई से हाल ही में एक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने गलती से अपनी ऑडी Q3 SUV को एक खाई में गिरा दिया. जांच के बाद, उसने इस दुर्घटना का कारण गूगल मैप्स को बताया, महिला ने दावा किया कि नेविगेशन ऐप ने उसे गलत रास्ते पर भेज दिया था.

‘मैप्स ने भटकाया’
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल महिला उलवे जा रही थी और उसे बेलापुर बे ब्रिज को पार करना था. हालांकि, गूगल मैप्स ने उसे पुल के नीचे के रास्ते पर भेज दिया, और वह अनजाने में सर्विस रोड पर बाईं ओर मुड़ गई, जो ध्रुवतारा जेट्टी की ओर एक बंद रास्ता था.

शुक्रवार रात 1 बजे की घटना
यह घटना शुक्रवार को रात करीब 1 बजे हुई. उस समय बारिश हो रही थी, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. हालांकि, कोस्ट गार्ड पुलिस ने समय पर पहुंचकर ऑडी Q3 को एक हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से सुरक्षित स्थान पर खींच लिया.

10 फीट गहरी खाड़ी में गिरी कार
मीडिया से बातचीत में, कोस्ट गार्ड पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक संतोष काने ने बताया कि पुलिस ने कार को खाड़ी की ओर जाते हुए देखा और उनकी टीम ने महिला को रुकने का इशारा दिया. हालांकि, महिला कार को रोक पाती उससे पहले ही यह दुर्घटना हो गई. उन्होंने आगे बताया कि महिला 10 फीट गहरी खाड़ी में गिर गई थी. हालांकि, उसने जल्दी से दरवाजा खोल लिया और कुछ समय तक तैरती रही. इस बीच, समुद्री अधिकारी ने उसे बचाया और नाव पर खींच लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला सुरक्षित है और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

homeauto

Google Maps ने फिर दिया धोखा! ऑडी Q3 ड्राइवर ने चुकाई भारी कीमत



Source link