Last Updated:
Bhopal Metro News: भोपाल में एमपी नगर मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई सड़क से कम होने के कारण प्रशासन चौथी बार सड़क खोद रहा है. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि निर्माण में कोई गड़बड़ी…
हाइलाइट्स
- भोपाल में मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई सड़क से कम है
- प्रशासन चौथी बार सड़क खोद रहा है
- एमपी नगर मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई 5.5 मीटर है
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा, सब सही
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MPMRC) का इस पूरे मामले में कहना है कि मेट्रो स्टेशन निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सभी जगहों पर निर्धारित नियमों का पालन करते हुए मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है. एमपी नगर मेट्रो स्टेशन में भी सड़क के बीच नियमानुसार 5.5 मीटर की ऊंचाई रखी गई है. इससे भारी वाहनों का आवागमन भी नहीं रुकेगा.
अंतिम चरण में पहुंचा काम
बता दें, सुभाष नगर से एम्स भोपाल तक मेट्रो लाइन का काम चल रहा है. हालांकि, हर जगह अभी तक काम अधूरा ही है. मगर, तब भी मेट्रो प्रशासन का कहना है कि मेट्रो का काम अपने अंतिम चरण में है. मेट्रो के काम के चलते ट्रैफिक से लेकर तमाम तरह की परेशानियों से जनता को जूझना पड़ रहा है.