Ground Report: भोपाल का अनोखा मेट्रो स्टेशन, चार बार सड़क खोदने के बाद भी ऊंचाई कम, देखें ‘इंजीनियरिंग’

Ground Report: भोपाल का अनोखा मेट्रो स्टेशन, चार बार सड़क खोदने के बाद भी ऊंचाई कम, देखें ‘इंजीनियरिंग’


Last Updated:

Bhopal Metro News: भोपाल में एमपी नगर मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई सड़क से कम होने के कारण प्रशासन चौथी बार सड़क खोद रहा है. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि निर्माण में कोई गड़बड़ी…

हाइलाइट्स

  • भोपाल में मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई सड़क से कम है
  • प्रशासन चौथी बार सड़क खोद रहा है
  • एमपी नगर मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई 5.5 मीटर है
Bhopal News: एमपी की राजधानी भोपाल में बीते एक महीने के अंदर कई ऐसे ‘अनोखी इंजीनियरिंग’ के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें किरकिरी होती नजर आई है. ताजा मामला एमपी नगर क्षेत्र में बन रहे मेट्रो स्टेशन का है. इस स्टेशन की ऊंचाई सड़क से इतनी कम रखी गई कि चार बार सड़क खोदे जाने के बाद भी बड़े वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता है. एमपी नगर मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई सड़क से केवल 5.5 मीटर है, जिससे भारी वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है.

भोपाल में इस मेट्रो स्टेशन के नीचे सड़क की खुदाई की जा रही है, क्योंकि टाउन प्लानिंग के अनुसार यह दूरी 6 मीटर होनी चाहिए थी. प्रशासन पिछले एक साल में चौथी बार सड़क खोद रहा है. इससे चलते सड़क खाई जैसी हो जाएगी. यहां पानी भरने से लेकर कई तरह की समस्या आम जनता को झेलनी पड़ सकती है. सालभर के अंदर मेट्रो प्रशासन ने चौथी बार सड़क खोदकर मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई बढ़ाने की कोशिश की है.
बता दें, एमपी नगर जोन 2 में बना मेट्रो स्टेशन है, जो तैयार होने के बाद से ही समस्याओं से जूझ रहा है. यहां टाउन प्लानिंग का एक भद्दा उदाहरण देखने को मिलता है. सड़क की सतह और मेट्रो स्टेशन के बीच की ऊंचाई 6 मीटर होनी चाहिए, मगर यहां स्टेशन इंजीनियरों की लापरवाही के चलते मेट्रो स्टेशन की ऊंचाई सड़क से केवल 5.5 मीटर ही है. हालांकि, अब सुरक्षा और सुधार के अलावा कुछ नहीं हो सकता है.

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा, सब सही
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (MPMRC) का इस पूरे मामले में कहना है कि मेट्रो स्टेशन निर्माण में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. सभी जगहों पर निर्धारित नियमों का पालन करते हुए मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया गया है. एमपी नगर मेट्रो स्टेशन में भी सड़क के बीच नियमानुसार 5.5 मीटर की ऊंचाई रखी गई है. इससे भारी वाहनों का आवागमन भी नहीं रुकेगा.

अंतिम चरण में पहुंचा काम
बता दें, सुभाष नगर से एम्स भोपाल तक मेट्रो लाइन का काम चल रहा है. हालांकि, हर जगह अभी तक काम अधूरा ही है. मगर, तब भी मेट्रो प्रशासन का कहना है कि मेट्रो का काम अपने अंतिम चरण में है. मेट्रो के काम के चलते ट्रैफिक से लेकर तमाम तरह की परेशानियों से जनता को जूझना पड़ रहा है.

homemadhya-pradesh

अनोखा मेट्रो स्टेशन, चार बार सड़क खोदने के बाद भी ऊंचाई कम, देखें ‘इंजीनियरिंग’



Source link