IND vs ENG: मैच विनर को इग्नोर करके गिल-गंभीर कर रहे बड़ी गलती, जीतने के लिए दिलानी होगी एंट्री, दिग्गज की सलाह

IND vs ENG: मैच विनर को इग्नोर करके गिल-गंभीर कर रहे बड़ी गलती, जीतने के लिए दिलानी होगी एंट्री, दिग्गज की सलाह


India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया. लेकिन थोड़ी ताकत दिखाई होती तो सीरीज जीतने का भी गोल्डन चांस था. चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा और भारत अभी भी 1-2 से पीछे है. अब पांचवां टेस्ट जीतने के लिए सबसे बड़े मैच विनर को कोच और कप्तान को एंट्री दिलानी होगी. 4 टेस्ट में इस खिलाड़ी को एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला है. हरभजन पहले ही सपोर्ट कर चुके हैं अब सौरव गांगुली ने भी गौतम गंभीर को सलाह दे दी है. 

क्या बोले गांगुली?

गांगुली ने आईएनएस से बात करते हुए कहा, “यह एक युवा टीम है, हमें उन्हें कुछ समय देना होगा. मैनचेस्टर टेस्ट की चौथी पारी में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, जहां उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए. भारत को लॉर्ड्स टेस्ट हारने का दुख होगा. उन्होंने मैनचेस्टर में पांचवें दिन वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, 190 का स्कोर लॉर्ड्स में हासिल किया जाना चाहिए था.’

गंभीर को दी ये सलाह

गांगुली ने टीम इंडिया की गेंदबाजी को वीक बताया. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं गंभीर को सलाह देता हूं कि वे पांचवें टेस्ट में कुलदीप यादव को खिलाएं और सही गेंदबाजी आक्रमण चुनें. अगर हम इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो ओवल में जीत सकते हैं.’ कुलदीप यादव का टेस्ट करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है. उनके स्थान पर ऑलराउंडर्स को अहमियत दी जाती रही है. 

ये भी पढे़ं.. बल्लेबाज, ऑलराउंडर या फिर गेंदबाज… युवाओं के लिए बेस्ट हैं 5 क्रिकेट अकेडमी, देखें लिस्ट

पहली बार बनाए 400 रन

गांगुली ने कहा, ‘लंबे समय के बाद, कई भारतीय बल्लेबाजों ने किसी विदेशी टेस्ट सीरीज में इतने रन बनाए हैं. यह मुझे खुश करता है और भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छा संकेत है. ये युवा खिलाड़ी देश के लिए लंबे समय तक खेलेंगे, और इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें काफी आत्मविश्वास देगा. अगर हम अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हैं, तो हम ओवल में जीत सकते हैं.’



Source link