Last Updated:
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का अंतिम टेस्ट ओवल में 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होगा. ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
उनकी जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिलेगा. विश्व के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड में तीन टेस्ट खेलने थे और उन्होंने पहले चार मैचों में से तीन खेले हैं, जिसका मतलब है कि वह भी ओवल में होने वाले मैच को अपने वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत छोड़ देंगे. हालांकि, गौतम गंभीर ने कहा है कि उनपर अभी अपडेट नहीं दिया सकता.
ओवर में होने वाले 5वें टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
Contact: satyam.sengar@nw18.com