IND vs ENG: 6 विकेट और 141 रन और मैन ऑफ द मैच… फिर भी सबसे बड़े गुनहगार बेन स्टोक्स, मैच पहले ही की ये गलती

IND vs ENG: 6 विकेट और 141 रन और मैन ऑफ द मैच… फिर भी सबसे बड़े गुनहगार बेन स्टोक्स, मैच पहले ही की ये गलती


India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ साबित हुआ. मेजबान इंग्लैंड जीत के सपने देख रहा था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश टीम के जबड़े से जीत छीन ली. मैच के सबसे बड़े गुनहगार इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स साबित हुए. ये हम नहीं बल्कि इसकी गवाही आंकड़े दे रहे हैं. बेन स्टोक्स ने मैच से पहले ही ऐसी गलती कर दी जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी. 

इंग्लैंड ने जीता था टॉस

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर जीत के सपने देख लिए थे. बेन स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत शानदार थी, लेकिन पंत की चोट के बाद मैच की काया पलट गई. चार दिन मेजबान टीम ने मुकाबले पर फंदा कस रखा था, लेकिन पांचवें दिन शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लिश टीम के हाथों से जीत छीन ली. 

पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी

मुकाबला ड्रॉ होगा, इसकी भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी. ओल्ड ट्रैफर्ड के आंकड़े बेन स्टोक्स के लिए चेतावनी जैसे थे. इस मैदान पर कभी टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने मुकाबला नहीं जीता है. 11 में से 8 मैच ड्रॉ रहे जबकि 3 मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग लेने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा. बेन स्टोक्स ने बोला था कि उन्होंने परिस्थितियों को देखकर यह फैसला किया था. 

ये भी पढ़ें.. Rishabh Pant: बैसाखी के सहारे ऋषभ पंत… इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट, कहा- जब मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा…

बेन स्टोक्स का शानदार प्रदर्शन

बेन स्टोक्स ने चौथे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए जबकि दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम किया. इतना ही नहीं, उन्होंने बल्ले से भी धमाल मचाया और 141 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को 141 रन तक पहुंचाया. लेकिन टॉस के चलते वह सबसे बड़े गुनहगार साबित हुए. दोनों टीमें अब 31 जुलाई को आखिरी टेस्ट में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. 



Source link