Kinetic DX Electric Scooter: किक से नहीं अब पासवर्ड से स्टार्ट होगा! नए अवतार में लॉन्च हुआ ‘पापा के जमाने’ का स्कूटर

Kinetic DX Electric Scooter: किक से नहीं अब पासवर्ड से स्टार्ट होगा! नए अवतार में लॉन्च हुआ ‘पापा के जमाने’ का स्कूटर


नई दिल्ली. काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके साथ ही DX+ वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. काइनेटिक DX स्कूटर में नया डिज़ाइन और फीचर्स हैं, लेकिन इसमें पुराने काइनेटिक स्कूटर के कुछ डिज़ाइन एलिमेंट्स भी शामिल हैं. ब्रांड ने अब काइनेटिक EV वेबसाइट के माध्यम से 1000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू कर दी है. हालांकि, बुकिंग केवल 35,000 यूनिट्स तक सीमित है और डिलीवरी सितंबर 2025 से शुरू होगी.

काइनेटिक DX: बैटरी और पावरट्रेन
काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.6 kWh बैटरी पैक है, जिसे Range-X ने बनाया है. यह बैटरी अन्य NMC बैटरी-पावर्ड स्कूटरों की तुलना में 4 गुना ज्यादा लाइफटाइम (2500 से 3500+ साइकल) देने का दावा करती है. DX+ वेरिएंट में यह बैटरी अनुमानित IDC रेंज 116 किमी देती है. यह स्कूटर 90 किमी/घंटा की स्पीड तक चल सकता है और इसमें 3 मोड्स (रेंज, पावर, टर्बो) हैं.

काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर: डिज़ाइन और हार्डवेयर
नया काइनेटिक DX कुछ डिज़ाइन पुराने काइनेटिक ZX से लेता है, जो भारतीय बाजार में पहले बेचा गया था. हालांकि, अब इसमें स्पोर्टी LED हेडलाइट्स, काइनेटिक लोगो-आकार की LED DRL और अन्य नए फीचर्स हैं. काइनेटिक DX EV में मजबूत मेटल बॉडी और बड़ा फ्लोरबोर्ड है. इसमें 37-लीटर का सबसे बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज है, जिसमें 1 फुल और 1 हाफ हेलमेट के साथ कुछ दैनिक जरूरतों का सामान रखा जा सकता है. काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर में टेलिस्कोपिक और एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर्स हैं, और ब्रेकिंग ड्यूटी 220mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग द्वारा की जाती है. DX+ पांच रंगों में उपलब्ध है – रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर, और ब्लैक, और DX सिल्वर और ब्लैक रंगों में उपलब्ध है.

1.11 लाख से शुरू कीमत
फीचर्स काइनेटिक DX EV रेंज में 8.8-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक डेडिकेटेड मोबाइल ऐप है, जबकि DX+ में एडवांस्ड टेलीकिनेटिक फीचर्स हैं, जिसमें रियल-टाइम राइड स्टैट्स और व्हीकल डेटा, जियो-फेंसिंग, इंट्रूडर अलर्ट, फाइंड माई काइनेटिक, ट्रैक माई काइनेटिक और अन्य शामिल हैं. दोनों वेरिएंट्स में ब्लूटूथ के माध्यम से इंस्टेंट CRM कनेक्ट के लिए एक डेडिकेटेड काइनेटिक असिस्ट स्विच है. अन्य ब्लूटूथ-सक्षम फीचर्स में बिल्ट-इन स्पीकर के माध्यम से म्यूजिक और वॉइस नेविगेशन शामिल हैं. इसमें क्रूज़ कंट्रोल फीचर भी है. काइनेटिक DX इलेक्ट्रिक स्कूटर: कीमत काइनेटिक DX की कीमत 1,11,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है और काइनेटिक DX+ की कीमत 1,17,499 रुपये (एक्स-शोरूम) है.



Source link